बदलावमंच द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के जन्मदिवस पर कविसम्मेलन आयोजित

गोस्वामी तुलसीदास जी के पावन जन्मदिवस पर बदलावमंच द्वारा संचार माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रतिभागियोंं के संख्या के मद्देनज़र कार्यक्रम को बदलाव मंच के दोनों वॉट्सएप्प समूह में दो भागों आयोजित किया गया  जिसमें देश विदेश के बहुप्रतिष्ठित कवियों ने अपनी कलम और आवाज के जादू से मंच को देर रात तक बाँधे रखा। तुलसीदास जी  की जयंती पर सम्पन्न हुए इस महा कवि सम्मेलन में सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट काव्य पाठ की प्रस्तुति देते हुए अविस्मरणीय भुमिका निभाई मंच का संचालन करते हुए मुख्य संचालक आदरणीय श्री दीपक क्रांति जी,आदरणीया श्रीमती रुपा व्यास जी ने अनुकरणीय भुमिका निभाई।एवं मंचासीन मुख्य अतिथि डॉ .सत्यम *भास्कर भ्रमरपुरिया जी
विशिष्ट अतिथि मुबारक आलम जी मातृशक्ति* शिवा अग्रवाल जी एवं समस्त आमंत्रित गणमान्य अतिथिगण की* *गरिमामयी उपस्थिति अविस्मरणीय और अतुलनीय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गरूवर अनुज कुमार चौहान जी एवं बदलाव मंच  महासचिव अमित राज जी के द्वारा कविगण का उत्साहवर्द्धन
सराहनिय और अद्वितीय रही।
बदलाव मंच के प्रथम वॉट्सएप्प समूह का संचालन रजनी शर्मा चंदा ,मधु वैष्णव मान्या ,स्वाति जी के  मधुर स्वर में संचालन को गति मिली संचालन में मातृत्व शक्ति की युगलबन्दी महिला शशक्तिकरण  को परिलक्षित करती है आपके द्वारा संचालन अद्भूत एवम् सर्वोत्तम रहा। मुख्य अतिथि के रूप में राजनारायण गुप्ता कैमी विशिष्ट अतिथि शशिकान्त शशि मातृत्व शक्ति अतिविविशिष्ट अतिथि अंशु प्रिया अग्रवाल एवम् अन्य सभी आमंत्रित अतिथिगण की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. जी मैं भी इस काव्याजंली का हिस्सा था । विशेष ताैर पर मै बदलाव के काेर कमीटी के सदस्याे विशेष धन्यवाद देना चाहुंगा। जिन्हाेने अपने मन से मेरी देशभक्ति की रचना काे अपने युटयुब चैनल पर प्रसारित किया ।🙏

    जवाब देंहटाएं