मैं जब से इस मंच से जुड़ा देख रहा हूं यह मंच अनवरत प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

जय हिन्द वन्देमातरम
मैं बदलाव अंतरराष्ट्रीय मंच के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और रचनाकारों को यथोचित नमन करता हूं।
मैं जब से इस मंच से जुड़ा देख रहा हूं यह मंच अनवरत प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
गद्य और पद्य दोनों विधाओं को समान रूप से स्थान दे रहा है इतना ही नहीं आज इस मंच पर चित्रकार भी अपना हुनर दिखा रहे हैं।
अभी तक इस मंच पर अनेक प्रतियोगिताएं हुई। प्रत्येक प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने बिना भेदभाव के रचनाकारों का यथोचित सम्मान करते हुए सम्मानित किया।
यह मंच ई पत्रिका के साथ साथ काव्य संकलन ,लघु कथा संकलन, कहानी संकलन आदि भी प्रकाशित कर रहा है।
श्रेष्ठ रचना का वीडियो बनाकर मंच यूट्यूब पर डालता है जिससे अच्छे रचनाकारों को लोग सुनकर जीवन को सुखमय बना सके। सकारात्मक प्रेरक मार्मिक उत्कृष्ट रचनाएं समाज का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
यह मंच नकारात्मक छाया से दूर है। अभी तक मैंने अनेक रचनाकारों के वीडियो ऑडियो लिंक के माध्यम से रचनाएं पढ़ी देखी और सुनी । उत्कृष्ट रचनाओं से मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।
आज मेरा मन पटल पर कुछ लिखने के लिए अपने आप उतावला हो उठा और आपके बीच मन की बात रख दी।
मैं इस मंच से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का अभिनंदन करता हूं।
जय हिन्द
भास्कर सिंह माणिक (कवि एवं समीक्षक)कोंच,जनपद-जालौन उत्तर प्रदेश-285205
मोबाइल नंबर-9936505493

Badlavmanch

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ