साहित्य सितारे


साहित्य सितारे
*****************

ज्योतित किये साहित्याकाश, तज अपने सुख सारे।
बंदनीय हैं आर्यावर्त के ,सुचि साहित्य सितारे ।।
अजेय लेखनी का अमिट छाप जग छोडे।
ज्ञान रश्मि से सतत अज्ञान का कारा तोडे।
अमन चैन आबाद किये बद विकर्म सब मोडे।
मानवता सदभाव प्रेम से जनमानस को जोडे।

मानव धर्म सत्कर्म सरस, जन -मन, जग बिच पसारे।
बंदनीय हैं आर्यावर्त के, सुचि साहित्य सितारे।।

अमित उपकार में अहा! जीते हैं मरते हैं।
सु-साहित्य से भंडार भारत का भरते हैं।
ज्ञानालोक से दुख दर्द शोक भी हरते हैं।
सभ्यता संस्कृति की रक्षा भी करते हैं ।

कवि-लेखक संत गुरु शिक्षक रुप अनेकों न्यारे।
बंदनीय हैं आर्यावर्त के सुचि साहित्य सितारे।।

कृपा कोर अजोर से अपने सुखद शान्ति उपजाते।
धर्म ध़्वजा साहित्य गगन में हैं अदभुत लहराते।
मै, मेरा को छोड सदा शुभ तू, तेरा ही गाते।
सबको दे सुख सार उसी में हैं स्वयं सुख पाते ।

जर्जर कश्ती राष्ट्र की सर्वदा करते खेई किनारे।
बंदनीय हैं आर्यावर्त के, सुचि साहित्य सितारे।।

मार्ग दर्शक पथ प्रदर्शक सर्जक सृजनहारे।
रहे सदा गतिमान ज्ञान में कभी ना
हिम्मत हारे ।
जीव जगत कल्याणमयी पथ पवमान ही धारे ।
जागरुक "बाबूराम कवि"यही
भारत के रखवारे।

आओ हम सब एक नेक हो,
हिन्द सौभाग्य सँवारे।
बंदनीय हैं आर्यावर्त के सुचि 
साहित्य सितारे।  
***********************
बाबूराम सिंह कवि
ग्राम-खुटहां, पोस्ट-विजयीपुर (भरपुरवा)
जिला -गोपालगंज (बिहार )
मो0नं0-9572105032
************************
परिचय

नाम-श्री बाबूराम सिंह
साहित्यिक नाम -कवि
माता श्री का नाम -स्व.महराजी देवी
पिता श्री का नाम -स्व.सहदेव सिंह
जन्म ता०-१६ अप्रैल १९५४ ई .
जन्म स्थान -ग्राम-बड़का खुटहाँ
पोस्ट -विजयीपुर (भरपुरवा )
जिला -गोपालगंज (बिहार )पिन-८४१५०८०
मो०नं०-९५७२१०५०३२
लेखन -१९८० से अभी तक ,सभी विधाओं में
प्रकाशित कृतियाँ -१-भोर की ओर (दोहा संग्रह )
२-नया कानून (गीत संग्रह ) ३-श्री  गौमाता चालीसा ४-श्री जननी जनक तीसीका ५-अर्चना के फूल (कविता संग्रह )६-शुभाशा सुगंध (काव्य संग्रह )
सम्मान -भारत वर्ष के १५ राज्यों से सम्मानित ,सैंकडो़ प्रशंसा ,धन्यवाद व साधु पत्रं उपलब्ध 
प्रकाशन-आर्यावर्त के शिरस्थ पत्र पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन एवं सौ से अधिक सहयोगी काव्य संकलनों में रचनाओं का प्रकाशन
आत्म कथ्य -मानव प्रगति का इतिहास आपस का सहयोग ही तो है ।
सम्पर्क सूत्र -ग्राम-बड़का खुटहाँ ,
पोस्ट -विजयीपुर (भरपुरवा )
जिला-गोपालगंज (बिहार )
पिन -८४१५०८
शेष भगवत कृपा ।सादर ,सानन्द हरि स्मरण ।

*************************

Badlavmanch

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ