लकड़ी संग हैं,लकड़ी के रंग




लकड़ी संग हैं,लकड़ी के रंग 



 लकड़ी संग हैं, लकड़ी के रंग
===========//=======

लकड़ी का मन है ,
लकड़ी का तन ।
लकड़ी की दुम है ,
लकड़ी का धन ।।
लकड़ी संग है ,
लकड़ी रंग है ।
लकड़ी परम ,
साथ निज जंग है ।।
लकड़ी की परिभाषा ,
समझो ।
लकड़ी का जग है,
लकड़ी के मन ।।
लकड़ी साथ रहे ,
गण जन के ।
लकड़ी कहे ,
जनो मन गण ।।
लकड़ी से लकड़ी ,
 अकड़ के बोली ।
लकड़ी से तुम हो ,
लकड़ी से  हम ।।
डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज "
अलीगढ़( उत्तर प्रदेश)
9458689065 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ