हमारा भारत देश महान


स्वतन्त्रता दिवस"

हमारा भारत देश महान,
जय जवान जय किसान,
अपने भारत पर हमें नाज़,
१५अगस्त का दिवस है आज,
ध्वज फहरायें,राष्ट्रगीत गायें, 
आज सब मिलकर खुशियाँ मनायें।
बचाने अँग्रेजी शासन से देश को,
सुभाषचन्द्र बोस,अशफ़ाक,
लाजपत,भगत सिंह भाई,
सभी ने क्रांति की आग फैलाई,
अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ी लड़ाई,
देश के लिए किया सर्वस्व बलिदान,
महात्मागाँधी, बल्लभ पटेल, शास्त्री ने
अहिंसा-सत्य की नीति पर चलके,
गए जेल अनेकोबार,
किए आन्दोलन भी खूब, 
तब अँग्रेज हुए देश से,
निकलने को मजबूर,
वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद,
सभी ने देश मिलके कराया आज़ाद,
इतने संघर्षों के बाद मिला,
आज हमें १५अगस्त का दिन,
दिन है आज शहीदों के प्रति,
श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का,
और नत-मस्तक सीस झुकाने का,
भारत पर हम सब गर्व करें,
एकता की भावना से,
एक साथ,सब मिलकर रहें,
भ्रष्टाचार-घूस को अपने,
देश से मिलके समाप्त करें,
अलगाव-आंतरिक कलह से बचें,
करके सारे अच्छे काम,
भारत को अपने आगे बढ़ाये हम,
भारत के नागरिक होने के नाते,
देश में फैलाएं भाईचारा-प्रेम,
है यही सभी के लिए प्यारा संदेश,
हमारा भारत देश महान,
जय जवान,जय किसान।

(स्वरचित)
डॉ०विजय लक्ष्मी
काठगोदाम,उत्तराखण्ड
डॉ०विजयलक्ष्मी काठगोदाम उत्तराखण्ड

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ