गन्दगी मुक्त भारत हो आन्दोलन चलाना है



!! गन्दगी मुक्त भारत हो आन्दोलन चलाना है !!


करती देश को कमज़ोर ,
बुराइयों को हटाना है ।
प्रबंधन भी करें ऐसा ,
जागरुकता फैलाना है ।
गंगा ,यमुना भी निर्मल हों ,
नालों से मिले मुक्ति ,
भागीदारी बने सबकी ,
प्रयत्न साझा कराना है ।।
भृष्टाचार ,हिंसा ,भेद ,
जड़ से मिटाना है ।
गरीबी हो या मजबूरी ,
सबक सबको सिखाना है ।
अधिकारों को भी जानें ,
कर्तव्यों को पहिचाने ,
सौम्यता ,प्यार ,धड़कन में,
देश ऐसा सजाना है ।।
कचरों में न हो वृद्घि ,
कदम आगे बढ़ाना है ।
गन्दगी मुक्त भारत हो ,
आन्दोलन चलाना है ।
लड़ें डटकर चुनौती से ,
आपदा भी अगर आये ,
स्वच्छता से ही कचरे को ,
"अनुज " कंचन बनाना है ।।

डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज "
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ