भक्त वत्सल श्रीराम

भक्त वत्सल श्रीरा 
*************************
सूर्यवंशी सूर्यके अवलोकि सुचरित्र-चित्र ,
तन-मन रोमांच हो  अश्रु बहि जात है।
सुखद-सलोना शुभ ,सदगुण दाता प्रभु ,
नाम लेत सदा भक्त बस में हो जात है।
नाम सीताराम सुखधाम पतित -पावन ,
पाप-ताप आपोआप पलमें जरि जात है।
पामर पतित अरू पातकी अघोर हेतु ,
सेतु बनी तार बैकुण्ठ  को ले जात है ।

नेम तार नरकिन के होत ना विलम्ब नाथ,
शरणागत  आपही  अधम  के लखात हैं।
तरो  कुल  रावन पतित पावन श्रीराम,
दियो निज धाम आप स्वामी तात मात है।
गणिकाअजामिल गज गिध्द उबारो नाथ,
सुनी आरत पुकार नंगे पांव दौडि आत है ।
आप हर वेष,देश,काल में कमाल कियो ,
भक्त हेतु खम्भ  से नरसिंह  बन जात है।

धन्य अवध राजा -रानी दरबार कुल ,
धन्य श्रीराम विश्वमित्र  संघ  जात है ।
राक्षस संहार और अहिल्या उध्दार करी ,
तोड़ के पिनाक टारे जनक संताप है ।
कैकयी कृपासे घर छोडे सत्य कृपासिन्धु,
विप्र ,सुर,धेनु हेतु छानत  पात-पात है।
धीमर से प्रीति -रीति खाये शबरी के बेर ,
प्रेम  प्रधान  में  ना  भेद  जात- पात है ।

कृपा के सिन्धु करी कृपा सभी पर सदा ,
निज  पद , रूप दे  के  सदा मुस्कात है।
कण-कण केवासी अघनासी सर्वत्र आप,
निज में निहारने से  आपही  लखात है।
भगवन सदा ही हृदय  में बिराजो नाथ ,
निज  में मिला लो बस इतनी सी बात है।
सन्त प्रतिपाल बान रूप को ध्यान करि ,
अपनालो  "कवि  बाबूराम " बिलखात है ।

*************************
बाबूराम सिंह कवि 
बड़का खुटहाँ , क्षविजयीपुर 
गोपालगंज ( बिहार )
मो0नं0 - 9572105032
*************************

On Sun, Jun 14, 2020, 2:30 PM Baburam Bhagat <baburambhagat1604@gmail.com> wrote:
🌾कुण्डलियाँ 🌾
*************************
                     1
पौधारोपण कीजिए, सब मिल हो तैयार। 
परदूषित पर्यावरण, होगा तभी सुधार।। 
होगा तभी सुधार, सुखी जन जीवन होगा ,
सुखमय हो संसार, प्यार संजीवन होगा ।
कहँ "बाबू कविराय "सरस उगे तरु कोपण, 
यथाशीघ्र जुट जायँ, करो सब पौधारोपण।
*************************   
                      2
गंगा, यमुना, सरस्वती, साफ रखें हर हाल। 
इनकी महिमा की कहीं, जग में नहीं मिसाल।। 
जग में नहीं मिसाल, ख्याल जन -जन ही रखना, 
निर्मल रखो सदैव, सु -फल सेवा का चखना। 
कहँ "बाबू कविराय "बिना सेवा नर नंगा, 
करती भव से पार, सदा ही सबको  गंगा। 
*************************
                       3
जग जीवन का है सदा, सत्य स्वच्छता सार। 
है अनुपम धन -अन्न का, सेवा दान अधार।। 
सेवा दान अधार, अजब गुणकारी जग में, 
वाणी बुध्दि विचार, शुध्द कर जीवन मग में। 
कहँ "बाबू कविराय "सुपथ पर हो मानव लग, 
निर्मल हो जलवायु, लगेगा अपना ही जग। 

*************************
बाबूराम सिंह कवि 
ग्राम -बड़का खुटहाँ, पोस्ट -विजयीपुर (भरपुरवा) 
जिला -गोपालगंज (बिहार) पिन -841508 मो0नं0-9572105032
*************************
मै बाबूराम सिंह कवि यह प्रमाणित करता हूँ कि यह रचना मौलिक व स्वरचित है। प्रतियोगिता में सम्मीलार्थ प्रेषित। 
          हरि स्मरण। 
*************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ