कवि- खुशवन्त कुमार माली द्वारा रचित बेहतरीन कविता (विषय-लॉक- डाउन में शिक्षकों की स्थिति)

लॉक- डाउन में शिक्षकों की स्थिति
बदलाव मंच
कवि- खुशवन्त कुमार माली
करें कोई शिकायत तो!
शराफ़त ओढ़ लेता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें कोई नफाई तो!
नुकशान सह लेता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें कोई लड़ाई तो!
मैं प्रेम बाँट देता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें कोई हिंसा की झडपें तो!
मैं शान्ति की खड़ग से रोक देता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें कोई लॉक- डाउन तो!
मैं साथ खूब देता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें सितम जो सरकारे तो! 
मैं उफ-आह नहीं करता!
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें स्कूल कोई बंद तो!
मैं अपलक अश्रु से देख लेता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें घर-परिवार कई माँगे!
मैं अन्नपूर्णा बन सब पूर देता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें मुसिबतें हजार वार!
मैं ढ़ाल बन सह लेता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ।
न सौदाई,
करें कोई हजारों ख्वाहिशें!
मैं एक रोटी में मन तर कर लेता हूँ।।
करें "राजेश" कोई बहाने हजार तो!
मैं मदद के हाथ को उम्मीद का पैगाम देता हूँ।।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ