श्येन दोहे#डॉ.राजेश कुमार जैन जी द्वारा यथार्थ दोहे#


विधा  -   श्येन दोहे
        19 दीर्घ, 10 लघु
सृजन शब्द -      प्रारंभ



1 -
करना है प्रारंभ तो, ले लो कान्हा नाम ।
मेरी भी है कामना, बने सभी अब काम ।।

2 -
देखो तुम  प्रारंभ में, करना ऐसा  काम ।
कान्हा की पूजा करो, होगा सबका नाम ।।

3 -
करो आज प्रारंभ तो, ले लो हरि का नाम  ।
होंगे सारे काम भी, दया करेंगे राम  ।।

4 -
जीवन के प्रारंभ में, करना ऐसा काम  ।
माया मोहे जो कभी, देना ही मत ध्यान  ।।

5 -
देखो जीवन में  सदा, होते  ऐसे काम ।
जो तुमको प्रारंभ से, देते बस सम्मान  ।।

6 -
देखो तुम प्रारंभ से , ले लेना यह जान ।
सारे जग से कीमती, है शिक्षा का दान  ।।



डॉ.राजेश कुमार जैन
श्रीनगर गढ़वाल
उत्तराखंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ