रचनाकारों की सूची

बदलाव मंच अंतरराष्ट्रीय संस्था को अपनी संगठन एवं लेखन शक्ति से समृद्ध करने वाले प्रतिभाशाली रचनाकारों को आभार व्यक्त करते हुए उनके जीवन परिचय को मंच पटल प्रकाशित करना अपना कर्तव्य समझता है। साथ ही नए लेखकों/कवियों/रचनाकारों को अपनी लेखन कला को विश्व के जन जन तक पहुँचाने के लिए आमंत्रित भी करता है।

रमेश चंद्र भाट, परिचय
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नाम-रमेश चंद्र भाट
पिता का नाम-स्व. लादूराम जी भाट
माँ का नाम-स्व. निर्मला देवी
जन्म तिथि: 10-10-1960
जन्म स्थान: ब्यावर, जिला-अजमेर, राजस्थान
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
शिक्षा:
शैक्षणिक- उच्च माध्यमिक ( विज्ञान व गणित)
तकनीकी- आई.टी.आई.( ड्राफ्ट्समैन-मेकेनिकल)
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
व्यवसाय: न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन मे सेवारत
##############
लेखन की भाषा-हिन्दी
----------------------------------
लेखन की विधाएं:
-वैदिक ज्ञान से प्रेरित लेख, यात्रा वृतांत, तकनीकी लेख
-कविताएं
-वैदिक भजन
------------------------------
प्रकाशित कृतियाँ: पर्यावरण स्वास्थ्य व देवयज्ञ, श्राद्ध एवं तर्पण, संस्कृत भाषा, नवसंवत्सर, स्वास्थ्य जीवन व प्राण देवता, शौर्य भक्ति भामाशाहों की भूमि मेवाड़ इतिहास के दर्पण में, केरल यात्रा, लद्दाख यात्रा, भ्रष्टाचार का कारण धर्म में विकृति व अज्ञानता,
"''''''''''''''''''""'"""""""""""""""""""""""
कई कविताएं व भजन
--------------------------------
प्रकाशक : वैदिक संसार -इन्दोर, अणुशक्ति पत्रिका-रावतभाटा, उर्जस्वी व चेतना पत्रिका- मुम्बई, आर्य मार्तण्ड-जयपुर मे लेख
------------------------------------
सोशल व इंटरनेट माध्यम पर: ट्रिप एडवाइजर साइट पर भ्रमण किये हुए 100 से ज्यादा स्थानों का फोटोज के साथ विवरण, आन लाइन साहित्यिक मंच काव्य रंगोली व बदलाव मंच पर सक्रिय भागीदारी
**********************
सामाजिक गतिविधियाँ:
-आर्य समाज रावतभाटा में कोषाध्यक्ष, उपमंत्री व मंत्री पद पर रहते हुए शिक्षा को बढावा देने वाले, पर्यावरण सुधारने हेतु वृक्षारोपण व वैदिक ज्ञान के प्रसार हेतु सामाजिक कार्य।

-नित्य योग शिविर का संचालन, 2018, 2019 व 2020 के अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर का संचालन।
**********************
ईमेल: ramesh.bhat43@gmail.com
वाट्सएप व मोबाइल नंबर: 9413356728
~~~~~~~~~~~~~
पता: मकान न. टाईप-4/61-सी, अणुआशा कालोनी, रावभाटा, वाया-कोटा, राजस्थान, पिन: 323307
@@@###@@@###
काव्य रंगोली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ