समसामयिक गद्य प्रतियोगिता

*'बदलाव मंच' साप्ताहिक गद्य प्रतियोगिता(विषय व नियम) -*


*आप सभी को सूचित किया जाता है कि 'बदलाव मंच' 'प्रेमचंद्र कथा वाचन प्रतियोगिता', जो आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता हेतु आपको शुक्रवार(24 जुलाई) रात्रि 8:00 बजे तक अपनी वीडियो उपर्युक्त कार्यक्रम से संबंधित दे देनी है और जो सर्वश्रेष्ठ वीडियो होगी, वह बदलाम मंच के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर, वेबसाइट पर सभी जगह शेयर किए जाएंगे और उनमें से चुनाव होंगे कि उनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है? हालांकि सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र दिए जाएंगे ।लेकिन 10 सर्वश्रेष्ठ लोगों का चुनाव होगा इसमें और यह साप्ताहिक प्रतियोगिता के अंतर्गत ही है।*
- *'बदलाव मंच'टीम*
   *हार्दिक धन्यवाद* 
      🙏🌺🙏




13 जुलाई से 17 जुलाई तक की प्रतियोगिता
*1.भारतीय विदेश नीति के तहत समसामयिक लेख* *भारत-चीन-नेपाल सम्बंध*
*2.लिखित लेख कम से कम 300 शब्दों में होना चाहिए परंतु अधिकतम शब्दों की बाध्यता नहीं है।*
*3.लेख बदलाव मंच वेबसाइट के ईमेल आई.डी. पर भेजना अनिवार्य है*
badlavmanch.members@blogger.com 
*4.चयनित और सर्वश्रेष्ठ लेख को 'राष्ट्रीय लेखक सम्मान 2020' से  सम्मानित किया जाएगा।*
*5.समसामयिक विषय पर लेख का वीडियो भेजना स्वैच्छिक है।*
*प्रारुप:-*
*विषय -*
*लेखक/लेखिका का नाम -*
*आयोजक*
*बदलाव मंच टीम*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ