बदलाव मंच और आवाज़-ए-हिंद के तत्वाधान में अगस्त क्रांति कवि सम्मलेन

बदलाव मंच और आवाज़-ए-हिंद के तत्वाधान में अगस्त क्रांति कवि सम्मलेन
 *अगस्त क्रांति के अवसर पर भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन*

गुमला/गोपालगंज/रावतभाटा (9 अगस्त ):-
अगस्त क्रांति के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर किया गयाl  आवाज़-ए-हिंद तथा अंतर्राष्ट्रीय  बदलाव मंच के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त के दिन अगस्त क्रांति के अवसर पर और स्वतंत्रता दिवस के विषय को लेकर हुए कवि सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय समयानुसार शाम  5 से 8 बजे तक   किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बदलाव  मंच के संस्थापक अध्यक्ष दीपक क्रांति रहे, अति विशिष्ट मातृशक्ति अतिथि बदलाव मंच की  महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा  रूपा व्यास थीं , साथ ही  विशिष्ट अतिथि के रुप में कवि महेश गुप्ता जौनपुरी थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गीताश्री साहित्य परिषद के संस्थापक श्री राज नारायण गुप्ता केमी ने किया l  पूरे कार्यक्रम का संयोजन तथा आयोजन बदलाव  मंच के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह आवाज़- ए -हिंद के संस्थापक कमलेश कुमार गुप्ता ने किया! स्वतंत्रता दिवस पर इस आयोजन को अपने मधुर वाणी से सुजीत संगम ने संचालित किया! इस कवि सम्मेलन में निम्नलिखित कवियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने अपनी देशभक्ति परक कविताओं से शमा बांध दिया :-काव्य का महाआयोजन अगस्त क्रांति  के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक क्रांति में 'मेरा भारत मिट्टी सोना, शान से लहरे तिरंगा, पाप धोती मैया गंगा " अपना देश गीत सुनाया, जबकि रूपा व्यास ने 'भ्रष्टाचार का दंश' नामक जनवादी कविता का ओजपूर्ण पाठ किया, वहीं राजनारायण कैमी ने 'देवलोक की चिड़िया ' नामक कविता सुनाई.. 

मुख्य अतिथि:दीपक क्रांति 

अति विशिष्ट मातृ शक्ति अतिथि -रूपा व्यास जी 

विशिष्ट अतिथि:महेश गुप्ता जौनपुरी 

विशिष्ट अतिथि:अमित राज

कार्यक्रम अध्यक्ष:राजनारायण गुप्ता कैमी
मंच संचालक:सुजित संगम
आयोजन समय:-सायं ०५बजे से 
विषय:-स्वतंत्रता दिवस
 
उपर्युक्त आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी-

अजय यादव बैंगलोर,दीप्ति दीप (यू.पी.),एकता कुमारी,सुरेंद्र कुमार जोशी,देवास(म.प्र), विशाल चतुर्वेदी " उमेश " जबलपुर,  गजेंद्र कुमार घोगरे-वाशिम (महा), नूतन सक्सेना , बदायूँ,क्षितिज दीक्षित,सुदर्शन न्यूज, इटावा,निक्की शर्मा रश्मि, मुम्बई,
कवि कृष्णा सेन्दल तेजस्वी राजगढ़ धार मप्र,वीणा चौधरी (पश्चिम बंगाल),
 डॉ. राजेश कुमार
शर्मा,पुरोहित,भवानीमंडी राजस्थान,
नेहा जैन , ललितपुर,मीनू मीना सिन्हा, रांची तथा स्वाति जैसलमेरिया सरु आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ