पृथ्वी एक अद्भुत ग्रह#शशिलता पाण्डेयजी द्वारा#

🏵️ब्रह्मांड का कोई ग्रह🏵️

     🏵️ पृथ्वी अद्भुत ग्रह🏵️
********************
परिक्रमा तारों या सूरज की,
कितने सूरज चाँद सितारे गगन विस्तृत?
उन खगोल पिंडों को कहते ग्रह।
गगन - मंडल में ब्रह्मांड अनगिनत,
नही कोई निश्चित प्रमाण विज्ञान की?
जहाँ प्राण -वायु है नियमित, 
एक ग्रह पृथ्वी ब्रह्मांड की ।
विस्तृत और ये ग्रह अद्भुत,
जहाँ जीवन है जीना संभव ।
जीव-जंतु और मानव समूह,
सारी सुविधा संभव जीवन की।
जहाँ जीवन भी हरियाली पुरित
जल-स्त्रोत भी सरिता का प्रवाह।
जहाँ बहती लहरे सागर की,
भूमंडल के चार अंश विभाजित।
  तीन अंश में लहरे सागर की,
एक अंश में  जीव-जंतु मानव- निर्वाह।
  उपजाऊ भूमि सम्भव कृषि की,
मुक्त पवन और जल जीवन प्रवाहित।
सबसे उत्कृष्ट ग्रह मानव जीवन की,
सभी आठ ग्रहो में एकमात्र पृथ्वी ग्रह।
जिसमें क्षमता जीव-जंतु, मानव जीवन की,
जहाँ जीवन जीने को ऑक्सीजन की जरूरत।
वो भी  मिलती सुविधा जीने की,
नेमत वो जिससे मानव जीवन -जीवित।
ब्रह्मांड का सबसे ग्रह पृथ्वी अद्भुत
मिले गुरुत्वाकर्षण भी यहाँ जरूरी जीवन जीने की ।
*************************************
स्वरचित और मौलिक
सर्वधिकार सुरक्षित
कवयित्री-:शशिलता पाण्डेय


   
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ