पैरोडी:-ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

पैरोडी बदलाव मंच

ऐ मालिक तेरे बंदे हम
जो होगा तेरा हम पर हुकुम
वो ही मानेंगे हम !!

दुख आयो सुख आयेगा यह लेंगे
नैनो में जो आंसू छलकेगे पी लेगें
ऐ मालिक तेरे बंदे हम ....

माना की जीवन में संघर्ष बहुत है
दुखो का अंधेरा घनेरा छाया है !!

जीवन के पथ पर कठिनाई बहुत है !
मन के किसी कोने में डर समाया है!!
ऐ मालिक तेरे बंदे हम

हिम्मत नही हारेंगे , संघर्षों से लड़ेंगे !
हर कष्ट सहजायेगे , संकट को मार भगायेंगे !!

सुख और दुख की परवाह नही करेगे !
मुर्झाए चेहरों पर मुस्कान फिर सजेगी !!
ऐ मालिक तेरे ...

हौसला रख सीन में, पर्वत से लड जायेगे !
कांटो भरी डगर पर हंसते हंसते चल ददें !!

जीवन के मर्म को समझा हूं, औरों को समझाऊंगा !
जीवन है अनमोल बडा . नादानी से खोना नहीं बतलाऊंगा !!
ऐ मालिक तेरे ..,
डॉ अलका पाण्डेय- मुम्बई
9920899214

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ