माँ और बच्चों के बीच प्यार


बदलाव मंच चित्रात्मक काव्य सृजन सह विडियो काव्य
चित्र क्रमांक:-5
शीर्षक:-मां और बच्चो के बीच प्यार
नाम:- रंजन कुमार, मुजफ्फरपुर बिहार
विषय:- मां

हमलोगों को जिंदगी देने वाली
हद से ज्यादा दुख सहती
लेकिन हमारे सामने थोड़ा भी
इसका जिक्र न करती
खुद खाना खाए या न खाए
लेकिन हमको पेट भर खिलाने वाली
अरे जन्म ही देती जो बहुत है
वो है मेरी देवी , वो है मेरी मां ।

ऊपर से है डाटती मां
अंदर से करती है प्यार मां
मां जैसा जग में कोई न है
सबसे अच्छी सबकी मां
मां होती है देवी मां।

कहीं हो किसी को कुछ भी
अगर दुर्घटना में कोई मारा जाए तो
सबसे ज्यादा चिंता मां करती है
मिलती फोन है सबसे पहले वो मुझको
मैं ठीक हूं कहता जब
तब वो थोड़ा आराम हो जाती
दुनिया जानती है यह बात की
मां होती है देवी मां।

स्वरचित, मौलिक और अप्रकाशित रचना


Sent from vivo smartphone

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ