कारगिल दिवस पर विशेष

"वीर सपूत"

भारत की पावन धरती पर,
भारत माता के वीर सपूत हैं,
ऐसे वीरों को हम,
करते शत-शत नमन हैं।
भारत की........
प्यार देश जो करते,
हँसते-हँसते फर्ज़ निभाते हैं,
देश-भक्ति के भाव से सराबोर, 
दिन-रात सरहद पर पहरा देते हैं,
ऐसे भारत माता के वीर सपूत हैं,
ऐसे वीरों को हम,
करते शत-शत नमन हैं।
भारत की.........
देश की गरिमा बचाते हैं,
और शान देश की होते हैं,
स्वहित न देख,
पत्थर दिल पे रख
घर से जो दूर रहते हैं,
ऐसे भारत माता के वीर सपूत हैं,
ऐसे वीरों को हम,
करते शत-शत नमन हैं।
भारत की..........
माता-पिता गर्व हैं करते,
जन्म इन्हें दे,धन्य हुए,
सर्वस्व न्यौछावर अपना,
देश पर जो करते हैं,
ऐसे भारत माता के वीर सपूत हैं,
ऐसे वीरों को हम,
करते शत-शत नमन हैं।
भारत की...........

(स्वरचित)
डॉ०विजय लक्ष्मी
काठगोदाम,उत्तराखण्ड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ