जय भारत जय हिन्द चमन

!! जय भारत जय हिन्द चमन !!
====================
पैदल चलकर गये देखने ,
आजादी का जश्न नमन ।
जोश देखते ही बनता जब ,
जय भारत जय हिन्द चमन ।।
आते हैं पल याद हमें ,
तो आँखें नम हो जाती हैं ।
आजादी के दीवानों की ,
संघर्ष कहानी कह जती हैं ।।
खबर मिली जश्न-ए-आज़ादी,
आन -बान -सम्मान नमन ।
जोश देखते ही बनता जब ,
जय भारत जय हिन्द नमन ।।
लिये तिरंगा सखा साथ ,
घूमे गाँवो की गली -गली ।
तन पुलकित,मन भी हर्षित ,
मधुवन प्रथमहिं खिली कली ।।
अत्याचार मुक्ति दहशत से ,
हुई मुनादी सुख अनुपम ।
जोश देखते ही बनता जब ,
जय भारत जय हिन्द चमन ।।
है अनमोल सुखी पल अपने ,
किस्से आजाद जुबानी के ।
सुनते और सुनाते आये ,
अमृत -कथा सुहानी के ।।
वन्दे -मातरम् हृदय वाणी ,
आजादी का दृश्य परम ।
जोश देखते ही बनता जब,
जय भारत जय हिन्द चमन ।।

डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ