बदलाव मंच की कवयित्री व शिक्षिका सविता मिश्रा जी की कविता 'अभूत पूर्व प्रधानमंत्री आ.अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर...💐💐💐

🙏मंच नमन 🙏
विषय - अभूत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि हेतु 
विधा - कविता
दिनांक 16-8-2020
दिन - रविवार

25 दिसम्बर सन 1924 को ग्वालियर में जन्म हुआ था एक अनमोल सितारा,
बना जगत में सभी के लिए ध्रुव तारा ll1ll
भारत की संस्कृति, सभ्यता, राजधर्म, राजनीति और विदेश नीति की थी गहरी समझ,
राजनैतिक पटल पर गठबंधन सरकार को सफ़लता पूर्वक बनाने, चलाने और देश को विश्व मे एक शक्तिशाली गणतंत्र के रूप में प्रस्तुत कर सकने में हुए थे सफल ll2ll
अपने कार्यकाल में पाकिस्तान और चीन से संबंध हेतु अभूत पूर्व उठाए कदम,
वहीं अंतरराष्ट्रीय दबाबों के बाबजूद गहरी कूटनीति  तथा दृढ़ शक्ति का किया प्रदर्शन,
पोखरण मे परमाणु विस्फोट और करगिल युद्ध में विजय दिलाया ll3ll
राजनीति में दिग्गज नेता, विदेश नीति में संसार भर में समादूत
कूटनीतिज्ञ, लोकप्रिय जननायक और कुशल प्रशासक थे एक तरफ 
एक अत्यंत सक्षम और संवेदनशील कवि लेखक और पत्रकार थे दूसरी तरफ ll4ll
लोकमान्य तिलक, भारतरत्न, पद्म विभूषण आदि से हुए सम्मानित, ll5ll
16 अगस्त सन 2018 को नई दिल्ली में अस्त हो गया हमारा अनमोल सितारा सदा के लिए ,
सारा जगत रोया हमारे इस अनमोल धरोहर के लिए ll6ll
नाम में था अटल,विचारों से अपने सदा रहे अटल और रहेंगे हमेशा इस जगत में अटल,
थे हमारे अभूत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी
आज उनकी पुण्य तिथि पर करती हूँ मैं शत - शत नमन l
चढ़ाती हूँ अपना श्रद्धा सुमन ll7ll
💐💐😭😭🙏🙏

रचनाकार का नाम - सविता मिश्रा
                      (शिक्षिका, समाजसेविका और कवियत्री )
पता - वाराणसी उत्तर प्रदेश
📣📝स्वरचित और मौलिक रचना 📝

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ