#सविता मिश्रा जी के द्वारा रचना#साक्षारता का महत्व#

🙏मंच नमन 🙏
विषय :- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
शीर्षक :- साक्षरता का महत्त्व
दिन :- मंगलवार
दिनांक :-8-9 - 2020
विधा :- कविता

साक्षरता का अर्थ है साक्षर होना,
पढ़ने और लिखने की क्षमता से सम्पन्न होना l

जीवन यापन के लिए आवश्यक है साक्षर होना,
देश की उन्नति के लिए आवश्यक है साक्षर होना l

हर वर्ष आठ सितंबर  को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस,
विश्व भर में साक्षरता के महत्व को बताने के लिए मनाया जाता है यह दिवस l

विश्व संस्था यूनेस्को के द्वारा सन 1966 में शुरू किया गया, 
निरक्षरता को विश्व भर से मिटाने के मकसद से अभियान l

लोगों तक ज्ञान पहुँचाना उद्देश्य है इस दिवस का,
निरक्षरता अंधेरे के समान है यह बताना काम है इस दिवस का l

जीवनयापन व्यतीत करना है अच्छा,
तो साक्षर होना है ज़रूरी सभी का l

अनपढ़ व्यक्ति खुद कर न सके अपना भला,
राष्ट्र का कैसे करे भला l

जब सब साक्षर होंगे,
तब ही हमारा देश भारतबर्ष सुदृढ़ - सशक्त बनेगा l

ले हम सभी एक संकल्प,
साक्षरता दर बढ़े चुने विकल्प l

साक्षरता की अखंड ज्योति जलाये,
सभी साक्षर हो कुछ ऐसा ही किया जाये l

✒✒रचनाकार का नाम - सविता मिश्रा
                      (शिक्षिका, समाजसेविका और कवियत्री ) 
पता - वाराणसी उत्तर प्रदेश
📣स्वरचित और मौलिक रचना 📝
📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ