कवयित्री सविता मिश्रा जी द्वारा रचना (विषय - जन्मदिन विशेषांक)

🙏मंच नमन 🙏
विषय - जन्मदिन विशेषांक
शीर्षक - काव्यांजलि
दिनांक - 23-09-2020
विधा - कविता

जन्म हुआ 23 सितंबर सन 1908 में,
सिमरिया घाट बेगूसराय बिहार राज्य में l1l

थे लेखक, निबंधकार और कवि,
थे ओजस्वी राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कवि l2l

हिन्दी के कवियों में था पहचान राष्ट्रकवि की,
हिन्दी साहित्य के थे प्रसिद्ध कवि भी l3l

श्री रवि सिंह था नाम पिता का,
श्रीमती मनरूप देवी नाम था माता का l4l

थे अपने माता - पिता के एक रत्न,
थे अपने माता- पिता के अनमोल रत्न l5l

'पटना' भूमि थी कर्म की,
कवि और लेखक क्षेत्र था कर्म का l6l

रश्मिरथी, उर्वशी, कुरुक्षेत्र, संस्कृति के चार अध्याय,
परशुराम की प्रतिज्ञा, चक्रव्यूह थी मुख्य रचनाए l7l

कविता, खंडकाव्य, निबंध, समीक्षा था विषय में,
लिखी रचनाए जिन पर ओजस्वी और राष्ट्र भक्ति में l8l
था पूरा नाम रामधारी सिंह दिनकर,
था अन्य नाम *दिनकर* l9l

हिन्दी साहित्य में थे दिनकर के समान,
आधुनिक युग के कवियों के लिए भी थे दिनकर के समान l10l

अर्पित कर रहीं हूँ मैं अपनी काव्यांजलि, 
समर्पित कर रहीं हूँ आज मैं अपनी भावांजलि l11l

रचनाकार का नाम - सविता मिश्रा
            (शिक्षिका, समाजसेविका और कवियत्री )
पता - वाराणसी उत्तर प्रदेश
स्वरचित और मौलिक रचना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ