कवि डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा “विषय-युग पुरुष डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम" पर रचना

बदलाव मंच 
साहित्यिक प्रतियोगिता 
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय 

विषय : युग पुरुष डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम 


अबुल पाकीर जैनुल. अबदिन :

"अब्दुल कलाम "

करते हैं तुम्हें लाखो लाखों सलाम, 
मिसाइल मेन थे राष्ट्रपति अब्दुल कलाम

दिल में जगी बात जान लेते हैं 
स्वप्न पूरा करने को ठान लेते हैं

जन्म हुआ तमिलनाडु रामेश्वरम 
अच्छे हैं देश के सभी ईमान धर्म

शिलॉन्ग मेघालय में मृत्यु हुआ है
 परमाणु परीक्षण सफल हुआ है 

रक्षा, अंतरिक्ष, इसरो संभाला था
प्रोफेसर, लेखक, वैज्ञानिक समाया था

2002 मे राष्ट्रपति पद पाया था
भारत रत्न सम्मान पत्र दिलाया था

पक्षी उड़ने की जानकारी पायी थी
मन में विमान विज्ञान की बात ठानी थी 

कवि गुलाब कहे अब्दुल कलाम 
भारत देश में मिला है सुन्दर तुम्हें सलाम 

डॉ गुलाब चंद पटेल 
कवि लेखक अनुवादक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ