दर्शन दो माँ#नीलम डिमरी जी द्वारा खूबसूरत रचना#

सादर नमन मंच

दिनांक--२०/१०/२०२०
दिवस --मंगलवार
विषय --दर्शन दो मांँ
       ##########
दर्शन दे दो मांँ,
अखियां प्यासी हैं।
राह निहारूं तेरी दिन-रात,
यह बेटी भारतवासी है।

दुष्टों का संहार करो मांँ,
जो नजरों के दुश्मन हैं।
कटार दे दो मां हाथ में मेरे,
जगत जननी तेरा वर्णन है।

इस बेटी की सुध लो माता,
तेरे हाथों में है नैया मेरी।
करे यह बेटी यही पुकार,
अब सुन ले मांँ विनती मेरी।

इस बेटी को दुखियारी ना बनाना,
तप और त्याग का आशीष देना।
आत्मिक शक्ति भर दे मुझ में,
अत्याचारों को नष्ट कर देना।

  स्वरचित-- नीलम डिमरी
     चमोली ,,,उत्तराखंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ