'उन्माद'#सुभाष चौरसिया हेम बाबू महोबा काका जी द्वारा#

"उन्माद "
 चौपालों में जब चौहद्दी खिंच गयी
लगता है  आंगन भी अब बट जायेगा
खिंच गयी जब दीवार दिलों में
"बाबू" अब  अमन चैन कैसे बच पायेगा
चौपालों में------
जात पांत में जंग मची है
सभी धर्म अब अन्धे हैं
ओढ़ लबादा अपने रंग का
धर्मान्धो के उन्मादी फंदे है
उन्माद भरा हो जब जेहन में
तो प्यार दिलों से घट जायेगा
अगर घटा जो भाई चारा
तो दिल ही दिल से कट जायेगा
चौपालों में------
हर श्वांस भरी है नफरत से
कदम कदम उत्पाद मचा है
जब कौमी रंग में इन्सान रंगा हो
तो खूनी रंग से कौन बचा है
बांट दिया अब रहने का ढंग
मंन्दिर मस्जिद का रंग बांट दिया
हांडी पतीली अपने अपने ढंग की
भाषा परिवेश भी बांट दिया
जब जेहन में तलवार हो नंगी
त्रिशूल बसा हो ख्वावों में
सियासत जो घी डाले आहुति में
तो देश दहन कैसे घट जायेगा
चौपालों में------
भूल गये हम अतीत की यादें
कोई भेद नहीं था जलसों में
द्वारकाधीश का विमान सजाता था नूरी
अदभुत शिल्प कला थी कलशों में
भरोसी पर भरोसा था रमजू को
रहमत रतना का मामा था
नहीं बसा था खौफ दिलों में
शंकाओं का न आना जाना था
कितना सरल इन्शान था जग में
नफरत से वो अनजाना था
राम रहीम को धर्मोन्माद ने बांटा
"बाबू " क्या अब रब भी बट जायेगा
चौपालों में-------
हिंदुस्तान की सौंधी माटी में
मजहबी दुर्गन्ध न आतीं थी
रसखान रहीम के ग्रन्थों में
राधा गिरधर को नचाती थी
जब हैवान नचाये जैहादी लय में
मानवता समूल मिट जायेगी
कौमी मदिरा पीकर अब देश का
शायद अमन चैन सब मिट जायेगा
चौपालों में चौहद्दी खिंच गयी
लगता है आंगन भी अब बट जायेगा
रचना कार-  सुभाष चौरसिया हेम बाबू महोबा काका जी
स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित
 संदेश --- मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ