इश्क की बीमारी#नंदलाल मणि त्रिपाठी पीतांम्बर जी द्वारा अद्वितीय रचना#

शीर्षक--इश्क की बीमारी
जिंदगी में बीमारी कम नहीँ, औकात बता देती है,अच्छे खासे इंसान को जिंदा लाश बना देती है।।

कहूँ कैसे मैं बीमार हूँ  खासा नौजवान हूँ ,फिर भी हुश्न के इश्क का शिकार हूँ
लगता नही मन कहीं भी भूख प्यास अंजान हूँ।।
 
माँ बाप को फिक्र ये बीमारी क्या वैद्य कहता है मैँ बीमार नही इसका कोई इलाज नही शर्म आती है बताऊँ कैसे
मुझे क्या हुआ मैं बीमार हूँ।।

इश्क ने खोखला कर दिया ,सिर्फ चाहत का दीदार ही इलाज है,नज़र इबादत इश्क की आती ही नही शायद वह भी बीमार बेजार है।।

अब तो जिंदगी की सांसे धड़कन
चाहत के इश्क का जुनून जिंदगी
का इंतज़ार है।।

गर न मिली मेरी बेबाक चाहत कि मुहब्बत उसके ही दुपट्टे ओढे कफन जनाजे बे चढ़ने को बेकार हूँ।।

चढ़ गया है इश्क का शुरुर इस कदर कहती दुनियां इश्क का बुखार है।।

ना संक्रमण है कोई ,ना बीमारी कोई
खतनक है ,कोरोना भी पास नही आता  जमाने की दहसत से इश्क़ के
कोरेनटाइन मास्क है ।।

क्या कहूँ की बीमारी क्या कोई 
सुनने को तैयार नही कहते है सभी
प्यार मुहब्बत की तेरी उम्र नही तू
तो नादान है।।

कहती है दुनियां लिखने पड़ने में लगता ही नही मन आवारा भौरा जिन्दगी का जिंदगी की सच्चाई से अनजान है।।

क्या करूँ ,दिल तो दिल है, बच्चा बूढ़ा
जिस्म नही चाहत की ना कोई उम्र 
मुकर्रर दिल तो सच्चे मुहब्बत का ईमान है।।

इश्क का भूत नजर नहीं आता दिखता
नही वर्तमान है भविष्य का पता किसको जिंदगी तो खुदा की खुदा ही
जिंदगी का राज है।।
 
इश्क की बीमारी अच्छी या बुरी पता
ही नहीँ मैं बीमार हूँ इश्क से इश्क का
मिल जाना ही इलाज है।।

नंदलाल मणि त्रिपाठी पीतांम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ