डॉ. रेखा मंडलोई ' गंगा ' जी द्वारा महावीर पर बेहतरीन रचना#कविता#

महावीर स्वामी
महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाओ,
जैन धर्म के तीर्थंकर के लिए सब मंगल गाओ।

जियो और जीने दो के संदेश को जीवन में अपनाओ,
सत्य, अहिंसा, शांति से जग में खुशियां  खूब फैलाओ।

वाणी में अपनी तुम मधुरता का अमृत रस बरसाओ,
नाप तौल कर जीवन में एक एक शब्द तुम बोलो।

अपनी गलती पर क्षमा याचना के भाव को अपनाओ,
मैत्री भाव से रहकर जग में दिल तुम सबका जीतो। 

झूठ न बोलो, बुरा न कभी किसी का तुम सोचो,
मानवता के विकास हेतु जग में सदभाव  बढ़ाओ।

सद्संस्कार संग महावीर की शिक्षा को अपनाओ,
जन्मोत्सव पर आज सब मिल खुशियां खूब मनाओ।

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं पाओ,
मिलजुल कर सब स्नेह प्यार से आनंदोत्सव मनाओ।

डॉ. रेखा मंडलोई ' गंगा ' इन्दौर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ