इश्क का नशा


बदलाव मंच सप्ताहिक प्रतियोगिता
विषय - इश्क का नशा
विधा- कविता
दिनांक-24/06/2020
दिन- बुधवार
शीर्षक- एक नजर का इश्क


पढ़ाई हो गया था दसवीं तक पूरी
अब आगे भी पढ़ना था
लेकिन ठहरा मै गांव का लड़का
मेरे यहां आगे पढ़ने कि
थोड़ा सा भी व्यवस्था तक न था
इसीलिए निकला मै अपने घर से
शहर कि ओर पढ़ने कि चाह से
थे शहर में मेरे रिश्तेदार
अपने बगल के कमरे में मुझे पनाह दिये
रहने लगा मै शहर में
पढ़ाई लिखाई भी शुरू किया
बहुत ज्यादा थक जाता था मै
क्योंकि खाना पीना से कपड़ा तक
सब मुझे ही करना पड़ता
लेकिन मन में कुछ अलग करने कि चाह थी
इसीलिए मै पुरा काम
पढ़ाई के साथ निर्वाह करता
दिन बीतता जा रहा था
मेरी पढ़ाई बहुत बढ़िया चल रही थी
लेकिन किसी दिन अचानक एक लड़की ने
मेरे दिल को चुरा ले गई
मेरे जैसे लड़के को वो
पूरी तरह हिला तक गई
रातों का नींद चैन छीन ली उसने
क्या हुस्न था,क्या मुस्कान थी
क्या बाल था, ओह क्या आंख थी
मेरे दिल में तीर चुभा
कहां को वो बिदा हो गई
पढ़ाई- लिखाई मेरे मन से
छटकने लगा
क्या हो रहा, क्या कर रहा मै
लगा जैसे मेरा राह, भटकने लगा
बस इतना दिमाग में आने लगा कि
होगी वो किसी पापा कि पड़ी
मुझे भटका कहा को चली
मै कूटता रहा खली पर खली
पता चला कुछ दिन बाद
वो मेरी जान सी लड़की
रह रही है मेरे ही गली
सुन ये बात मेरा दिल
बिना रुके उछलने लगा
उसका आंगन मेरा खिड़की
एक दूसरे को तारने लगी
मेरा भी दिल उसके दिल में
बिना रुके प्रहार करने लगा
एक दिन देख ली मुझको वो
अब मेरा शरीर मार खाने को
बिना चिंता के, मचलने लगा
जब शाम हुआ तो बाजार को निकला
लिया कुछ सामान और दूध का पन्नी
जाने लगा मै अपने गली कि ओर
फिर अचानक मेरे सामने दिख गई
पापा कि पड़ी और मेरी जिंदगी
गुस्से में लाल थी वो
लगा जैसे निगल जाएगी मुझको
इस स्थिती को देख कर
मेरा दिमाग भी निकल गया घास चरने को
जब मै उसके पास गया तो
फिर वो मुझको झकझोर गई
गुस्से से आग बबूला मेरी जान
मेरा हालत देख हंस पड़ी
फिर अपने प्यारे मुख से वो
मेरे प्यार का खुद इजहार कर गई
मुझे पता तक न चला कि
कैसे हुआ और बस कैसे हुआ
लेकिन जो भी हुआ बढ़िया हुआ
फिर बाद में पता चला
मुझसे ज्यादा मेरे जान को
ज्यादा जल्दी थी
जब मै देखा था पहली बार उसको
उसने भी तिनके से देखी थी
प्यार हो गया था उसको भी एक नजर में
लेकिन वो दूसरी लड़की सी
मुझसे इंतिहान ले रही थी।

नाम- रंजन कुमार
पता- ढोली ,मुजफ्फरपुर बिहार
ईमेल आईडी- ranjankumar15102@gmail.com


Sent from vivo smartphone

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ