*प्यारा बेटा*

बदलाव मंच साप्ताहिक प्रतियोगिता
चित्र आधारित काव्य सृजन
चित्र क्रमांक - 5
शीर्षक - *प्यारा बेटा*
विधा - गीत
नाम - माधवी गणवीर
छत्तीसगढ़

सोना है तू मेरा मोना है तू
और मेरा राज दुलारा है तू
तुझसे बंधी मेरी संसो की डोर
 दुनियां में सबसे न्यारा है तू.
सोना है तू.........

तू देखे दुनियां नयी, 
मेरी तो दुनिया है तू....२
तेरे बिना मेरा जीवन ये क्या 
मेरा तो किशन कन्हैया है तू 
वारी जाऊं मैं तुझ पर सदा 
मां कहकर जब भी पुकारा है तू सोना है तू..........

संकट की कैसी घड़ी 
दुविधा है ऐसी बड़ी......२
दुआ मेरी,मेरे जीवन में तू
खुशियों की आकर लगा दे झड़ी, जब - जब देखूं मैं यही कहूं 
इस मां का ही तो दुलारा है तू 
सोना है तू मेरा मोना है तू 
और मेरा राज दुलारा है तू।
तुझसे बंधी मेरी सांसो की डोर दुनियां में सबसे न्यारा है तू।

*माधवी गणवीर*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ