मित्रता के मायने यादों के झरोखों से


मित्रता के मायने: यादों के झरोखों से- आलेख
जीवन की अब तक कि यात्रा में संघर्षों से कहीं बार पाला पड़ा है। आखिरकार वहीं तो है जो गिरकर चलना और डटकर लडने व आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। पर क्या जीवन की प्रत्येक विकट परिस्थिति में संघर्ष ही पथप्रदर्शन करते है?क्या वहीं ढाल बनकर साथ खड़े रहते है? क्या संघर्ष ही मनुष्य की अन्नत इच्छाओं, लक्ष्य की प्राप्ति व अभिष्ट की सिद्धि के हेतु बनते हैं? या फिर कोई अन्य तत्व, पदार्थ या शक्ति जो त्याग, करुणा, सद्भाव, सख्युत्व आदि अनेक गुणों को आत्मसात् कर हमारा निष्काम हित करती है। वैसे शास्त्र साक्षी है इस संसार में माता-पिता व गुरु से बढ़कर कोई हितैषी नहीं है,पर आज की युवापीढ़ी को अगर सर्वोत्कृष्ट प्रिय है तो वह है मित्र। कहीं समतुल्य नाम भी है इसके जैसे बन्धु, सखा,भाई,यार,प्याऱ, जिगरी, लंगोटियाँ आदि-आदि। पर क्या आज की यह आत्मीय दिखने वाली मित्रता शुद्ध भाव व पवित्र बंधन है या केवल अय्याशी, ऐश- मौज, सैरसपाटा व खानपान की खुदगर्जी है।आइए यात्रा करते व्याकरण शास्त्र की ओर व समझने का प्रयास करते है कि वास्तव में क्या मायने है मित्रता के, और कहाँ तक सीमित हो गया हैं यह गहन शब्द जो अथाह, असीम आनन्द व प्रेम को अपने में था समेटे? मित्रो! हो सकता है कि मनुष्य संघर्षों से लक्ष्य सिद्धि करता हो पर परमेश्वर की एक अलौकिक शक्ति है 'मित्र' जिसके बिना शायद वह नितान्त असम्भव ही है। अगर मित्र सच्चा "सुह्रद" हो।यदि बात मित्रता की परिभाषा की हो तो पंचतंत्र में मित्र के लिए "सुह्रद" शब्द आया है,जिसकी प्रकृति कुछ ऐसी है "शोभनं हृदयं यस्य सः" सुन्दर है ह्रदय जिसका वह 'सुहृद' अर्थात् 'मित्र'। जितने पर्याय है इस पवित्रतम शब्द के उतने ही अर्थ भी। विगत के कुछ वर्षों में अनावश्यक व भयानक तरीके से विभित्स अपराध समाज में बढ़ा है। अपराध तो रामायण काल व महाभारत काल में भी थे। पर अब परिस्थितियाँ परिवर्तित हो गयी है। समाज की दशा व दिशा भी बदली है। आज अपराध चरम पर है और रोज कोई न कोई नया तान बाना बूनता जा रहा है। रिश्ते मर्यादा खो रहे है या तोड़ रहे है। ऐसे में मित्रता की पवित्रता व शुद्धता पर प्रश्न उठना लाजमी है। क्या आज भी कृष्ण व सुदामा, श्रीकृष्ण व अर्जुन, लक्षण, श्रीराम व हनुमान, सुयोधन व कर्ण आदि की मित्रता प्रासंगिक है? जिसका आधार त्याग, सहयोग, प्रेम, अपनत्व व भाईचारा था। वैसे सभी रिश्ते-नातों में मित्रता तो होती ही है। उसी कि तो ज़द सब लोक व्यवहार होता है।इस संसार सागर में  लोगों के मन में कितना स्वार्थ का भाव आकण्ठ मग्न है। विरले ही होते है जो अपनी मित्रता,सख्युत्व में सद्भाव, प्रेम व सौह्रार्द, अपनत्व का बीजारोपण कर विश्वास व सम्मान का सिंचन कर पाते है। हमारे सुभाषित क्या खुब गूढ़ ज्ञान देते है कि लोभी व्यक्ति की मित्रता नष्ट हो जाती है। अर्थात् इस पवित्र रिश्ते को यदि बचाना है तो सदैव लोभ से दूर रहे। अच्छे और सच्चे मित्र की क्या परिभाषा? जो हितकार्य में प्रवृत्त करें, कमजोरी को बताएं तथा उसे दूर करने में सहयोग करें, गुणों को प्रकट करें व अवगुणों से दूर करें तथा जो संकट अर्थात् विपत्ति के समय साथ न छोड़े सदैव साथ रहें। वहीं सच्चा मित्र अर्थात् "सुहृद्" होता है। मैं भी उन चन्द भाग्यशाली लोगों मेंसे हूँ जिन्हें कामराज भाई, दशरथ, संजय, अर्जुन, खुशवन्त व अन्य अनेक अच्छे व सच्चे मित्र प्राप्त हुए। जो मेरी प्रेरणा, शक्ति व सामर्थ्य बनें तथा उसका वर्धन करते रहे। एक शिक्षक के रूप में जब छात्रों को व्यसन में रत देखता हूँ। एक- दूसरे को व्यसन की मान- मनुहार करते देखता हूँ। हृदय खिन्न हो जाता है कि क्या इसी का नाम मित्रता है? तू भी पी, मैं भी लूं,  थोड़ा और यार, एक पैक ओर हो जाए, अरे! जवानी नाम ही तो पीने का है। दुःख और पीड़ा उस समय चरम पर होते है जब लाड- दुलार कर बढ़े किए हुए नादान बच्चे माता- पिता की उम्मीदों पर पानी तो फैरते है ही साथ ही साथ ऐसे अय्याश दोस्तों के लिए अपने परिवार तक को छोड़ने को तैयार हो जाते है। साथियों माता-पिता होते हुए हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उनकी अच्छी शिक्षा व परवरिश करें व सदैव सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहे। अतः सजग रहे व ध्यान रखें क्या अपने सुपुत्र या सुपुत्री तो उस राह पर नहीं है?
आलेखक:-
खुशवन्त कुमार माली उर्फ "राजेश" सिरोहीवी/ सिरोहीया
सिरोही (राज.)।

On Thu 30 Jul, 2020, 6:00 PM KHUSHWANT KUMAR MALI, <malikhushwant23@gmail.com> wrote:
 आदरणीय सम्पादक,
                 सस्ननेह प्रणाम नमस्ते। आप से करबद्ध निवेदन है कि यात्रा के अगले पड़ाव को ब्लाग पर प्रकाशित कर मुझे अनुग्रहित करें।
यात्रा का अगला पड़ाव - २.गंगाजलिया महादेव
जैसे ही वाहन आगे बढ़े सभी एकमत न हो पा रहे थे कि आगे कहीं और यात्रा आनंद ले या घरों को लौटे। सभी ने आपस में चर्चा की। मुण्डे मुण्डे मर्तिभिन्ना: कि उक्ति ही परिणाम था। कुछ सीधा घर तो अधिकतर गंगाजलिया जाने के पक्ष में नज़र आए। फिर क्या था? ड्राईवर को मिले निर्देश के अनुसार गाड़ी गंगाजलिया की ओर मोड दी गई, रास्ता कुछ दुर्गम हो चला था क्योंकि रपट निर्माण कार्य चालु था।कुछ ही देर में काछोली होते हुए हम सिरोही के सुप्रसिद्ध दर्शनीय व पर्यटन स्थल जो अपने सदावाही झरनों के लिए विख्यात है, उसकी गोद में थे। दरवाजा बंद था। दर्शन करके लौटते दो श्रद्धालुओं ने बताया कि यहाँ से पैदल ही चलना होगा चूंकि सडक पक्की बनी हुई थी पर दरवाजा बन्द होने से और कोई रास्ता भी न था। जिसकी सारी कहानी का बखान वहाँ लगे सूचना पट्ट व निर्देश फलक बखूबी दे रहे थे। सभी वाहन से उतरे क्योंकि आगे वन- विभाग की सीमा रेखा के साथ निर्देशों की पालना की शर्ते भी थी। गाड़ी से उतरते ही प्रिंस, नयन,मनोज व अन्य ने भागते हुए आगे बढ़कर अपनी स्फूर्ती का परिचय तो दिया ही साथ ही साथ हमारी अगवानी भी की। पीछे- पीछे हम भी चल पड़े। यहाँ पहले थोडी बारिश हुई थी जिससे फिसलन का डर था जो रेंगती कोदरमी (स्थानीय नाम)एक  सरीसर्प विशेष  के कुछले जाने से बढ़ गया। जब- जब मानव का प्रकृति के साथ सहवास होता है तथा मानवीय गतिविधियाँ बढ़ती है तो उससे जो प्रकृति का ह्रास होता है। उसकी जीवंत कहानी यह स्थल बयां कर रहा था। कभी श्री श्री १००८ गैनजी महाराज व उनकी शिष्या गजरा माँ की तपोस्थली रहा,यह स्थल आज अपनी खोई प्राकृतिकता की कहानी कह रहा था। झरना मंद था। झरने में केवल अल्प मात्रा में जल बह रहा था।दो कुण्डों में जल था जो गंदा और मटमेला तो था ही काफी गंदगी व प्लासिद्ध से भी दूषित था। मुझे रवि, सिद्ध व पीयूष ने अपने-अपने किस्से सुनाएं वहाँ आनन्द लेने व स्नान भ्रमण के उनके अनुसार दोनों कुण्ड काफी गहरे है जो बहुत ऊँचाई तक जलमग्न रहते थे। लेकिन अब कहानी कुछ ओर ही थी। खेर जो भी वजह हो प्रकृति की दुर्दशा मेरे मन को व्यथित करती है। एक बार फिर फोटोग्रापी का दौर चालू हुआ जिसने कुछ पीड़ा को हर लिया पर मन की पीर तो हरी की हरी रह गई है।अमृतजी साहसी थे साहस का परिचय देते गए और यहाँ वहाँ शैलखण्डों पर चढ़कर स्वयं भी छायाचित्र लेते गए और बाकी को भी अपने चार कैमरे वाले फोन के कैमरों में कैद करते गए। खुशनुमा मौसम ने आनन्द में चारचान्द लगाए। दल के चार साथियों की जोड़ी हीरा- मोती से कम न हैं। वे है हमारे प्रमोदजी व प्रवीण जी तथा सुजारामजी व अशोक जी, ऐसी गहरी व प्रगाढ़ दोस्ती के दर्शन यदा- कदा ही होते है। एक चलेगा तो दूसरा भी चलेगा और एक रुकेगा तो दूसरा भी रूकेगा ही रूकेगा। इनका अल्पाहार, लघुशंका सब साथ- साथ ही होती है। मानो सभी सहोदर हो एक ही माँ की सन्ताने हो।मुझे कभी- कभी बहुत दुःख होता है कि न जाने ये जातियों का बंधन किसने व क्यों गढ़ा होगा? जब सबका खून एक रंग का है तो फिर ये सामाजिक बंधन क्यूं सिर्फ हम भोले भाले सनातनी हिन्दुओं को तोड़ने के लिए ताकि आजीवन जातिवाद का रोना रोकर आपस में लड़ते झगड़ते रहे। खेर छोडिए मित्रता उन चंद शंकीर्ण मानसिकता वाले लोगों के बनाएं ऊँच-नीच व जाति-पाति के बंधन से परे है फिर भी मुझे तलाश है उनकी जिसने ये प्रथाएं गढ़ी है। कभी मिले तो पक्का जूतों की माला से श्रृंगार अवश्य करूँगा। प्रवीण जी की अठखेलियाँ तो उन्हें प्रकृति पुत्र ही सिद्ध करती बनी पर अब कोई मावे का लालच काम करने वाला न था जो हार थककर स्वयं के कैमरे को कष्ट देकर ही आनन्द की इतिश्री करनी पड़ी। ध्यान, योग व प्रणाम मुद्रा में लिए गए उनके छायाचित्र उनकी पवित्र आत्मा व शुद्ध विचारों को व्याख्यायित कर रहे थे। प्रमोदजी हर मुद्रा के साक्षी बनें। इधर आगे चलते सुजारामजी व अशोक जी ने भी सुहानी यादों को मन में संजोया व मौसम का अपार आनन्द छायाचित्रों से लूटा।भारी शरीर होने पर भी अपार उत्साह प्रवीणजी में उसी का तो परिणाम है वरना भला कोई कैसे दुर्गम राज राजलेश्वर की सेवा का व्रत लेता? उनके मन की शक्ति रगों में गजब का साहस भरती है। शायद इसीलिए कहीं दफ़ा वे मुझसे पहले ऊपर चढ़ जाते है और मेरा ईंजन बीच में ही हाफ जाता है। आगे बढ़ते हुए उनके मुख से यह सुनना खुशवन्त भाई आ जाओ धीरे- धीरे मुझमें अपार उत्साह का संचार ही करता है। सच ही है"आशा बलवती लोके निराशा घोर अंधकार।" सुरेश जी ने बताया कि नीचे स्थित समाधि गैनजी महाराज की है।कुछ सीढ़ीयाँ चढ़ते ही एक शिव मंदिर है ठीक उनके सामने गजरा माँ बीराजे है। सुरेश जी ने फटाफट जूते उतारे व हम सभी ने दर्शन लाभ लिए। निर्देशन कर रहे अमृत जी व मित्र अर्जुन, प्रकाशजी, व राजेन्द्र जी पहले से नीचे घूमते मिले। उनसे जानकारी मिली कि नीचे शैलखंडों के भीतर एक अति प्राचीन शिवालय है जिसके गर्भग्रह में स्वयंभू शिवलिंग व माता गौरा बीराजे है। कुछ सीढ़ीयां उतरकर सभी ने दर्शन लाभ लिया। यहाँ से कुण्ड में जाने का सुगम रास्ता भी था और बैठने के लिए सुरक्षित स्थान भी। कुण्ड के गंदे व अल्प पानी ने रवि की उम्मीद पर पानी तो फेरा ही, साथ ही साथ पीयूष, मित्र अर्जुन व सिद्ध को भी हताश कर दिया। चारो ओर अवलोकन के बाद सभी ने विश्राम हेतु बैठना स्वीकार किया।प्रिंस ने सभी को बड़े सम्मान से बिस्कुट बांटे व स्वयं भी खाएं। अभी कुछ अल्पाहार बचा था जो शायद खुला भी न था। अमृतजी ने सभी को बाटा व स्वयं भी लिया। पूरे दल के एक साथ छायाचित्र लिए गए।प्रिंस,पीयूष व अमृत जी ने इस शुभकार्य को बड़ी आत्मीयता व सहज भाव से किया। मन भी भला कभी तृप्त होता है। हर बार उसकी पीपासा बढ़ती ही जाती है शायद इसलिए नैतिक जिम्मेदारियों के आगे बिचारा कभी तोडा तो कभी मरोडा ही जाता है। अतः हम सबने निकलने का निश्चय किया। फोटोग्राफी का दौर जारी रहा।एक बड़े शैल खंड पर बैठकर हमने ख़ूब आनन्द लूटा।बहते झरनों को नग्न आँखों  से देखने की आशा मन में संजाए व पुनः वर्षा होने पर स्नान के लिए आने का निश्चय कर हम सभी गाडी में बैठ आगे की यात्रा के लिए बढ़ चले। जैसे ही कुछ दूरी तय हुई। हमने एक शैल खंड से उस पार जाते हुए नागराज के दिखे। सभी में दर्शन की होड लग गई। अमृत जी ने आव देखा न ताव सीधे चलती गाड़ी से नीचे उतरकर साक्षात् दर्शन पाएं। गाड़ी की चाल पहाडी रास्ता होने से बहुत धीमी थी फिर क्या था? ड्राईवर ने एकाएक गाड़़ी रोकी। आज का दिन बहुत शुभ और विशेष था। श्रावण  शुक्ल पंचमी को नागपंमी के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते है। इस शुभ दिन हमें नागेदवता के दर्शन हुए। हमारा जीवन सफल हो गया। सभी के चहरों पर महादेव के साक्षात् दर्शन से गहरा संतोष व अजीब सी मुस्कान थी। 
यात्रावृतान्तकार
खुशवन्त कुमार माली उर्फ "राजेश" सिरोहीवी, सिरोही (राज.)।

On Mon 27 Jul, 2020, 11:15 PM KHUSHWANT KUMAR MALI, <malikhushwant23@gmail.com> wrote:
पुष्करराजआबूतीर्थ यात्रावृतान्त
मित्रों!शास्त्र प्रमाण है कि सद्गुरु का सान्निध्य, सुह्रद मित्र व परमहितैषी परिजन भार्या आदि परमसौभाग्य व पूर्वजन्मों के सिंचित पुण्य कर्मों के सुफल से ही प्राप्त होते हैं। मैं भी उन्हीं चुनिन्दा सौभाग्यशाली व्यक्तियों की पंक्ति में शुमार हूँ, जिन्हें तीनों ही प्राप्त हुए है। कोरोना काल की विशंगति, परेशानी व उत्पन्न वित्तीय संकट से सभी सुपरिचित है। इस मायुशी के दौर में मेरा परिचय राजराजलेश्वर परिवार से हुआ जो पिछले पाँच वर्ष से ज्यादा समय से लगभग समुद्र तल से ८०० मीटर से अधिक की ऊँचाई पर स्थित राजराजलेश्वर महादेव की सेवा करता आ रहा है। सुह्रद अर्जन का ऋणी हूँ जिसने मुझे इस परिवार से जोड़ा। प्रकृति की गोद में बसे राजलिङ्गेश्वर पर्वत की उपत्यका में मुक प्राणियों की सेवा के पूनीत कार्य में सेवारत बडे भ्राता सुरेशजी, प्रवीणजी,अमृतजी, प्रमोदजी, अशोकजी, सूजारामजी व अनुज पीयूष व अन्यगणमान्य सदस्यों को हृदय से अन्नतशुभकामनाएं व अभिनन्दन कि वे इस मंङ्गल कार्य में आजीवन प्रवृत्त रहें। मैं भी इस वर्ष श्रावण में माह पूर्ण माहसेवा के संकल्प से जुडा था। ताईजी के कोरोना पोजीटीव आने से कुछ विघ्न आए पर अन्नतर मैं पुनः उनके नेगेटीव व सुस्वस्थ होने पर इस यज्ञ में अपनी आहुती के लिए कृतसंकल्प ह़ुआ। देवनगरी सिरोही में न तो मन्दिरों की कमी है और न ही साधु संतों की। पुष्कराज तीर्थ आबूराज में चातुर्मास निमित्त पधारे प्रातः स्मरणीय प्रथम पूजनीय दिव्य संताशिरोमणी श्री श्री १००८श्री चन्दन गिरीजी महाराज साहब के दर्शनार्थ जाने की योजना का समाचार अमृत जी से जैसे ही प्राप्त हुआ सबकी खुशी का ठीकाना ही न रहा। एक दिवस पूर्व बनी योजनानुसार सुबह जल्दी राजराजलेश्वरजी की सेवा के अन्नतर जल्दी नीचे उतरकर करीब अठारह जनों ने अपनी रजामन्दी जाने के लिए दी। उसी अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो चार पहिया वाहनों से यात्रा प्रारम्भ हुई; चूंकि हमें काफी विलम्ब हुआ था इसलिए यात्रा मांकरोडा ईसरा से खाखरवाड़ा व काछोली होते हुए फूलाबाई खेड़ा से फली पहुँची। वहाँ सभी वाहनो से उतरे पानी पीया फिर नदी मार्ग जो आगे बढ़े जो धीरे दो पर्वतों के बीच तंग रास्ते दर्रे में तबदील हो गया। यह करीब ४ से ५ किलोमीटर की यात्रा थी, तेज उमस ने कुछ ही देर में इन्द्रदेवता को वृष्टि के विवश कर ही दिया। श्रद्धा और आस्था ही तो पत्थरों को भगवान् बनाते है इसने हमें ऐसे बांध लिया है आपस में जैसे कोई पूर्व जन्मों का बंधन हो। बीच बीच में पीछे रहते प्रवीण जी सबको साथ रहने व चलने की सीख दें रहे थे और खुद छायाछित्रों का आनन्द लूटते हुए पीछे रह रहे थे और धीरे धीरे चलते हए हर क्षण हर पल प्रकृति को बहुत पास और नजदीक से देख रहे थे, जी रहे थे;मानो खो गए हो। साथ में प्रमोद जी  ने उनका खूब सहयोग किया। दोनों भाईयों ने शायद ही कोई मुद्रा छोड़ दी हो जिसमे छायाछित्र न लिए हो।अमृत जी ने शायद ही कोई दृश्य छोडा हो जो अनेक ४ कैमरे वाले फोन में कैद न किया हो। उनका साहस प्रशंसा के योग्य है फिर शायद शब्दों में न कर सकूं। वस्तुतः इस पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार अमृत जी ही थे। राह चलते बारिश ने इस फोटोग्राफी के दौर को तरंग की तरह दल में दौड़ा दिया। बस फिर क्या था? आगे चलते सुरेशजी, प्रकाशजी, अशोकजी व सुजाराम जी भी लग गए इस कलाकारी में, छोटे पीयूष, महेन्द्र व अन्य ने खूब आन्नद लूटा। आगे भागकर शैल खण्डों पर चढ़कर छायाछित्र लिए, अब हमारी बारी थी अनुज पीयूष, सिद्ध व रवि व मैं और सुह्रद अर्जुन भी कहाँ पीछे रहने वाले थे। मुद्राएं प्रकृति सिखाती गयी और हम आनन्द के चरम पर पहुँच छायाचित्रों में कैद होते गए। पीयूष परम जिज्ञाषु व ज्ञान पीपासु है जब मेरे पास आता है धर्म कर्म व अध्यात्म की चर्चा से मुझे झकझोर देता है। उसके तर्क भरे सवालों से मेरी आत्मा पवित्र ही होती है। मुझे उसके तर्कभरे प्रश्न ओर उसके करीब लाते है, मानो वो मेरा अनुज ही है। कोई चट्टान भगवान शिवलिंग स्वरूप तो कोई शेषनाग स्वरुप जान पड़ती। पीयूष के तर्क और यात्रा का अगला पडाव। दर्रे में बहता झरना सूखा था पानी नहीं बह रहा हाँ! लेकिन तेज बहाब व स्थाई जलभराव की कहानी बडे- बडे शैलखंडों पर बने काले चिह्न कह रहे थे। रास्ते में चलते दो बार चलते हुए चट्टान पर पैर फिसलते फिसलते रहा "जाको राखे साईंया मार सके न कोय।"पर अमृत जी तेज चलने व सबका मार्गदर्शन करने से फिशल ही गए लेकिन प्रभु कृपा से कोई चोट नहीं आयी। दर्शन लाभ लेकर लौटते श्रद्धालुओं की लम्बी कतार से सुनते सुनाते जय जय श्री राम, जय शंकर, जय महादेव यात्रा की थकान कम तो कर ही रहे थे साथ ही साथ पुष्कर तीर्थ व गुरुदेव से दूरी का पता भी दे रहे थे। आखिरकार करीब 2 घंटों की चढ़ाई व पैदल यात्रा से अंतिम कुछ सीढ़ीया चढ़, हम पहुँच गए आबूराज पुष्कर तीर्थ में, करीब १.३० बज रहे थे तेज धूप व उमस सब था बस यात्रा कि थकान न थी। शायद इसलिए कि पिछले ३ वर्षों से दर्शन की जो अभिलाषा ह्रदय में दबी थी वो आज हिलोरे मार पूरी जो होने जा रही थी। ह्रदय में अपार हर्ष व आन्नद संजोए हम सभी ने दर्शन लाभ लिया। दाता अर्थात जो देने वाला हो इस नाम से सम्पूर्ण आबू क्षेत्र व निकटवर्ती गुजरात में लब्धप्रतिष्ठित व सुप्रसिद्ध संत श्री के श्रीमुख से आगमन का कारण व कहाँ से आएं?सुनकर सभी गदगद हो गए। सुरेशजी ने बड़ी आशाभरी दृष्टि से प्रथम वंदन व निवेदन सभी की ओर से यह कहते हुए किया कि भगवन् आपके दर्शन की लालसा में, इस पर सभी को लहर करो का आशीवार्द मिला। मन ही न कर रहा था इस सुखद संयोग से हटने का पर कोरोना काल के कारण किसी भी वस्तु को स्पर्श करने की स्पष्ट मनाहीं थी। दाता उपर धूणी के पास बीराजे थे जो काफि ऊँचा था। बहुत सख्ती और पाबन्दी के साथ यह मंङ्गल घटित हुआ अगर थोडा भी विलम्ब होता तो शायद दर्शन मुश्किल थे क्यूंकि उनके विश्राम का समय हो चला था। ऊपर गोमुख से बहती गंगा की निर्मल धारा का रसपान किया। निर्माणाधीनमंदिर व अत्यंत प्राचीन स्वयंभू आदि-अनादि शिव के दर्शन लाभ से सभी कृतकृत्य हो गए।वहीं प्रसाद की व्यवस्था भी भक्त मंडली द्वारा थी जिसमें राजगीरे के आटे का हलुआ, चावल, आलू की रस्सेदार सब्जी व बाटे भी  थे। सभी प्रसादी लेना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारण व साथ में फलाहार होने व व्रत उपवास होने से यह सौभाग्य मुझे, अमृतजी, अशोकजी, सुजारामजी प्रकाशजी व उनके पुत्र पीयूष, सिद्ध व रवि को ही प्राप्त हो सका। वैसे उपवास मेरे भी था पर मैं ठहरा भोजन भट्ट फिर भला प्रसाद से स्वयं को कैसे पृथक् रख पाता। पत्तल में जीवन की अब तक कि यात्रा में तीन बार ही भोजन ग्रहण हुआ है। स्वाद क्या था? और कितना आनन्द भोजन दे रहा था, शब्दों में सदैव अवर्णनीय ही रहेगा।हम प्रसाद लेकर जैसे ही बाहर आए वहाँ का नजरा कुछ और ही था। प्रमोदजी घर से भाभीजी के हाथों से बने स्वादिष्ट पराठें, दही, छाछ व साबुदाने के पकोडे लाए थे। वैसे सभी के पास कुछ न कुछ था खाने के लिए, सभी लाए थे। मेरी भी माताजी ने स्नेह भरे हाथों के श्रम से प्रेम रुपी तेल में तलकर साबुदाने की पापड़ी डाली थी। वैसे लिङ्ग भेद किसी कार्य में अब बाधक न रहा है? पर पाककला में भारतीय नारियों का स्थान युगों युगों से न कोई ले सका है और न कोई ले सकेगा। नमन है उनके इस अद्वितीय व अप्रितम श्रम को फिर क्या था? प्रवीण जी, प्रमोदजी, सुरेशजी, मित्र अर्जन व नयन को माताओं के हाथों का स्नेह स्वाद चखते देख। हम सभी भी दूसरी बार फिर लग गए। चट्टानों पर बैठकर वृक्षों की छाया में मिला अमृत जीवन में बार- बार कहाँ मिलता है। हम मेसे बहुत तो यह अमृत पान प्रथम बार ही कर रहे थे। काफि वीडियों रिकोर्डिंग व छायाचित्रों के बाद बड़े अनमने भाव से रवानगी प्रारम्भ हुई। वैसे किसकी का मन वापस लौटने का न था पर गृहस्थ जीवन की कई मर्यादाएँ है जो अनजाने ही कई जिम्मेदारियों के बंधनों से बांध देती है सो निकलना ही पडा। एक शिक्षक कहीं जाएं और उसे उसके शिष्य न मिले भला यह कैसे सम्भव है? वीरेन्द्र व उसके माता- पिता के साथ सुखीजीवन की कुशल चर्चा व उसके भावी भविष्य को लेकर चिंतन के साथ हम आगे बढ़ चले। कुछ ही देर में वर्षा फिर से प्रारम्भ हुई जो कुछ तेज थी। कोई आगे  बढ़ता तो कोई पीछे रह रहा था; पहाडों के बीच फंसे बादलों से मिलन को सभी बेताब थे। बरसता पानी यात्रा में समाँ बांध रहा था। खूब छायाचित्र लिए गए। कुछ सभी ने अकेले के लिए तो अधिकतर सभी ने दल में ही लिए। रवि, मैं और मित्र अर्जुन तो मानो प्रकृति में खो ही गए थे। न कोई गम था न कोई भान बस आनन्द ही आनन्द था। प्रवीणजी ने बड़े सहज भाव से बड़े प्यार से अमृतजी को दो किलो मावा खिलाने के वादे के साथ लगभग ३०० फोटो खिंचवा लिए, साथ देने को प्रमोदजी व नयन तो थे ही जो अधूरा ही रहा।डॉक्टर साहब और मीना जी ने भी पल-पल बदलते प्रकृति के नजारों को यादों में संजोया व सभी के साथ फोटोग्राफी के आनन्द को भरपूर लूटा। रवि तो ऐसा खो गया वादियों में कि बड़ी मुश्किल से ढूंढ निकाला। बार बार जल्दी चलने की आवाजों से परेशान होकर हम सब दोस्तों ने आखिरकार यह वादा कर ही डाला कि फिर लौट कर आयेंगे पर बूढ़ों के साथ नहीं। खुद आनन्द लूटे और हमें भगाएं। चलते-चलाते भागते-भगाते आखिरकार हम फिर से फली पहुँचे जहाँ से पैदल यात्रा प्रारम्भ की थी। वहाँ पूरे दल ने स्वयं को अलग- अलग कोण से अपने- अपने मोबाईल के कैमरे में दल को कैद किया। फिर सभी वाहनों में बैठे व चन्दनगिरी जी महाराज साहब, आबूराज के जयघोष के साथ यात्रा अगले पडाव के लिए निकल पड़ी।..........
यात्रावृत्तकार 
खुशवन्त कुमार माली उर्फ " राजेश" सिरोहीवी,सिरोही राज.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ