जनवादी लेखिका प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश #व्यंग्य कविता#मोदी जी सुनिए तो



*मोदी जी सुनिए तो*

माना कि लगे हो आप
देश के उद्धार में ।।।
भर रहे हो सकारात्मकता
जनता के संस्कार में !!!

पर मोदी जी सुनिए तो
घर-घर में नौकरी की दरकार है ।
हर नौजवां है पढ़ा लिखा..
फिर भी बेरोजगार है ।।

गरीब का तो उद्धार आप
करने में लगे हैं ..
अमीर भी झोली भरने में लगे हैं।
मगर मध्यम वर्ग तो घिसा जा रहा है।।।
सकारात्मकता की चक्की में पिसा जा रहा है।।।

आपकी रियायतें इस वर्ग पर होतीं नहीं ।।।
सामान्य वर्ग की तरह इस पर भी
आपकी दया होती नहीं ।

मोदी जी सुनिए तो ...
बहुत कुछ सुनाना है ...
मन की बात करके
आपको जताना है ।।।

नयी शिक्षा नीति आई
पर नया कुछ नहीं लाई ..
2009 के पहले के ...
एम एड डिग्रीधारी  अब बेकार हैं
प्रोफेसर थे पहले अब बेरोजगार है।

नियमों का पुलिंदा कुछ इस तरह आया है ।
अनुभव शाली ओवरएज को लगी नौकरी से हटाया है ।

नेट और पी एच डी का रूल नया
निकाला है ।
बी एड प्रोफेसर के साथ हुआ ये घोटाला है ।

कमाने की उम्र है डिग्री लेने में लगा रहे ।
परिवार पालने में भी हाथ नहीं बटा रहे ।

सुनिए तो मोदी जी ,
कम से कम इतना कर दीजिए
सरकारी नौकरियों से
अधिकतम आयु सीमा का
बंधन खत्म कर दीजिए ।।

कम से कम ठिकाने से
कहीं तो लग जायेंगे ।।।
कॉलेज ना सही स्कूल में पढ़ायेंगे

वैसे भी विकास अगर चाहिए है
देश का ।।।
तो हर विभाग से खत्म करो
नौकरियों की भर्ती में
बंधन अधिकतम आयु सीमा का ।

सरकारी हो या प्राइवेट
कर्मचारियों के
वेतन और सुविधाओं में
समानता भी लाइए  ।
वोट सबका ही अनिवार्य है तो
नियम भी एक ही बनाइए ।

सुनिए तो मोदी जी ..
आपसे ही उम्मीदें आपसे ही आशाएँ ..!!
सरकारी गैर सरकारी का
भेद भी मिटाइए ,
यही आपसे अपेक्षाएँ
370 हटाई ,राम मंदिर बनवाया
तीन तलाक़ हटाई ,
नोटबंदी कराई ...
स्विस का पैसा बुलाया
स्वच्छता अभियान चलाया
मंगल पर भी भारत का झंडा फहरवाया....!
लाजबाव , बेमिसाल अद्वितीय आप हैं ...
बस गौर थोड़ा सा प्रतिभा के संदेश पर भी कर लें ।
समस्त शासकीय अशासकीय कर्मचारियों का एक सा
वेतनमान और सुविधाएँ कर दें ।
भारत के विकास में ...
नया कीर्तिमान गढ़ दें ।।
नया कीर्तिमान गढ़ दें।।
जय हिन्द जय भारत
वंदेमातरम् 🙏🙏🙏🙏
लेखिका-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश ( 26 अगस्त 2020 )
मेरी यह रचना पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रमाणिक है सर्वाधिकार सुरक्षित है इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद🙏

Sent from vivo smartphone

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ