कवि चंन्द्र प्रकाश गुप्त "चंन्द्र" जी द्वारा रचना (विषय - मुंशी प्रेमचंद)

विषय -   *मुंशी प्रेमचंद*

मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म 31जुलाई 1880 को वाराणसी के लमही नामक गांव में हुआ था 8 अक्टूबर 1986 उनकी पुण्यतिथि है ।

मुंशी प्रेमचंद जी के बचपन का नाम धनपत राय था वह जनचेतना के सृजनात्मक ,कालजयी क्रांतिकारी लेखक और साहित्यकार थे उन्होंने  डेढ़ दर्जन से अधिक उपन्यास और तीन सौ से अधिक मार्मिक कहानियां लिख कर अपने आदर्शोन्मुखी , यथार्थ वादी जनप्रिय कालजयी लेखनी से भारतीयों का प्रिय बना दिया।

गबन , सेवा सदन, कर्म भूमि, गोदान जैसे उत्कृष्ट उपन्यास ईदगाह, दो बैलों की कथा,, बड़े घर की बेटी, नमक का दरोगा जैसी श्रेष्ठ कहानियां भारतीय जनमानस को प्रेरणा का अ्विरल स्रोत हैं मुंशी प्रेमचंद जी के सृजन को पढ़ एवं समझ कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं ।

       चंन्द्र प्रकाश गुप्त "चंन्द्र"
       अहमदाबाद , गुजरात

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ