कवि विपिन विश्वकर्मा जी द्वारा 'नारी' विषय पर रचना

*19 अक्टूबर 2020*
*'बदलाव अन्तर्राष्ट्रीय मंच' साप्ताहिक प्रतियोगिता 'नारी -शक्ति' और नवरात्रि पर विशेष*

विपिन विश्वकर्मा 'वल्लभ'
कानपुर देहात उत्तर प्रदेश
   यह प्रमाणित करता हूँ कि उक्त रचना मेरी मौलिक है ।


     *सियास्वरूपा नारी*

इक अनकही पहेली है,
हाँ , वो अभी तक अकेली है ।
मर्यादाओं के बंधन में जकड़ी हुयी ,
अन्तस् की सिसकियों से सराबोर,
अपने मूक अधरों से बहुत कुछ कहती ,
सिमटती जाती कदम दर कदम,
 अपने ही आगोश में,
किसी छुईमुई की तरह ।

बिखेरती है तो बस
 ढेर सारा प्यार,
अपनों में और गैरों में भी , 'सामूहिक'  
जिन्हें वह पहचानती भी नहीं ,
और नेह प्राण डालकर 
अमर कर जाती है
उन यादों को जो अब 
कभी जहन से नहीं जातीं ।

बिछा देती है खुद को
सभी के कदमों तले 
अपने प्रियतम के घर
गोदी में झूलने वाली,
पीठ पर बैठने वाली,
सर आंखों पर रहने वाली ,
बाबुल की लाडली ।

नहीं मिलता वो प्यार, वो दुलार,
वो नेह , वो स्नेह 
जिसकी कल्पना में
 उसने वर्षों बिता दिये ,
मिला है तो बस
अपनी जीवित अस्थियाँ
ढोने का दुर्भाग्य ।

विडम्बना भी...
अपने पीहर के मान के खातिर ,
खुशी - खुशी सहती है
हर असहनीय पीड़ा 
अपने लबों को सींवकर
 अनवरत ............. ।



 विपिन विश्वकर्मा 'वल्लभ'
कानपुर देहात उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ