आ.बाबूराम सिंह कवि जी द्वारा विषय डॉ.अब्दुल कलाम विषय पर रचना


वन साहित्यिक बदलाव मंच    
     साप्ताहिक==== प्रतियोगिता
     विषय-  डाॅ०  अब्दुल  कलाम
   ०९/१० से १३/१०/२०२०तक
*************************
           डाॅ० अब्दुल कलाम
     =================

अब्दुल कलाम के कमाल से विदीत जन ,
जीवन  में  सदगुण  शाकाहार  धारे  थे ।
पन्द्रहअक्टुबर उन्नीससौ एकतालिस को,
जन्मे  रामेश्वरम  जैनुलाब्दिन दुलारे थे ।
प्रतिभा महान जागरुक थे महा प्रतापी ,
ग्यारहवें   राष्टृपति  हिन्द  उजियारे थे।
सत्य में अटल राष्टृ प्रेम बिच पल- पल,
भारती  सपूत   सत्य  धर्म  रखवारे थे ।

रक्षा अनुसंधान में दिये भव्य योगदान,
अन्तरिक्ष  अनुसंधान सफल बनाये थे।
भारत  रत्न,  पद्म  भूषण, विभूषण से,
सम्मानित  हो  मिसाईल मैन कहाये थे ।
दो हजार सात में यु०के० सोसायटी से,
किंग चाल्स मेडल विदेशमें भी पाये थे ।
राजनीति शिक्षा सब कुछ  में माहिर थे ,
सीख ,सबक में भी चार चाँद लगाये थे।

यत्न प्रयत्न  में महान भव्य मानव रत्न ,
जहाँ-जहाँ  गये  ज्ञानालोक फैलाये थे।
रह जागरुक सदैव किये नेकी भलाई ,
अपना  सर्वस्व  शुभ दान में लगाये थे।
महा विलक्षण व्यक्तित्वके धनी थे आप ,
राष्टृ  प्रेम   में  सारा  जीवन  बिताये  थे।
दो  हजार पन्द्रह में सताईस जुलाई को,
सिलोंग मेघालय में स्वर्ग को सिधाये थे।

*************************
बाबूराम सिंह कवि 
बड़का खुटहाँ , विजयीपुर 
गोपालगंज(बिहार)८४१५०८
मो०नं०- ९५७२१०५०३२
*************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ