सविता मिश्रा जी द्वारा खूबसूरत विशेष रचना#

मंच नमन 
बदलाव मंच (राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय मंच )
आज और कल की विशेष प्रतियोगिता (25/26-10-2020 ) हेतु मेरी रचना
शीर्षक - सतर्क भारत, समृद्ध भारत
दिन - रविवार
दिनांक - 25-10-2020
हमारे देश भारत में अनलॉकिंग की प्रक्रिया है गतिमान l
सतर्कता का भी पूरा रखना है ध्यान l1l

भीड़ भाड़ जगहों पर जाने से है बचना और बचाना l
अति आवश्यक हो जब तब ही है बाहर जाना l2l

दो गज की दूरी जरूरी है रखना l
मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग है करना और कराना l3l
 
काढ़ा बनाकर है पीना, हमेशा याद है रखना l
लापरवाही कदापि नहीं है बरतना l4l

असंख्य और अनचाही समस्याएं  सभी ने है देखा l
दोबारा उन समस्याओं को अब कभी नहीं है देखना l5l

उत्पन्न समस्याओं को खत्म करने का लेना है संकल्प l
कोरोना से बचने और बचाने का जारी रखना है विकल्प l6l 

स्वच्छता का रखना है पूरा ध्यान l
कोरोना को अब फैलने नहीं है देना l7l

हम सभी को सतर्क और जिम्मेदार नागरिक है बनना और बनाना l
अपने गौरवशाली देश भारत को *सतर्क भारत,समृद्ध 
भारत*  है बनाना l8l
  
जय हिंद, जय भारत 
 
रचनाकार का नाम - सविता मिश्रा 
(शिक्षिका, समाजसेविका और कवियत्री ) 
पता - वाराणसी उत्तर प्रदेश 
स्वरचित, अप्रकाशित और मौलिक रचना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ