आरती तिवारी सनत जी द्वारा#एकता दिवस#

*विषय -लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल*राष्ट्रीय एकता दिवस*
***************************

गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर अट्ठारह सौ पचहत्तर को..
पिता झवेर पटेल माता लाडबा की चौथी संतान..
जन्म लिए भारत के दृढ़ संकल्प स्वाभिमानी लाल..
आजादी के बाद 565 रियासतों का विलय करके..
अखंड भारत का निर्माण किया..
सहयोग दिया प्रिय सहयोगी  वी पी मेनन ने..
बारदोली में पटेल ने किसानों का साथ दिया..
लगान की दर को बहुत कम करवाया..
वहां की सब महिलाओं ने सरदार इनको नाम दिया...
बैरिस्टर राजनेता भारतीय गणराज्य के संस्थापक महान..
स्वतंत्रता सेनानी गांधी जी के विचारों से प्रेरित आंदोलन में भाग लिया..
आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में..
वल्लभ भाई पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया..
महात्मा गांधी जी ने लौह पुरुष की उपाधि दी...
मजबूत इरादा दृढ़ इच्छाशक्ति..
निडर सरदार वल्लभभाई पटेल ने..
अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया..
1991 में भारत रत्न से सम्मानित हुए..
स्टैचू ऑफ यूनिटी के नाम से लोकप्रिय सरदार पटेल की प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है..
विशाल भारत का सपना पूरा हुआ..
भारत की एकता अखंडता को हम सभी भारतवासी मिलकर बनाए रहे..
आओ हम सब संकल्प करें..
मिलकर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाएं..
सरदार वल्लभभाई पटेल लौह पुरुष के मजबूत इरादों को मजबूती दृढ़ संकल्प लगन एकता के साथ भारत का मान बढ़ाएं..
भारत को विश्व गुरु बनाएं..
राष्ट्रीय एकता का संदेश..
सारे भारत में हम परचम लहराएं...!!!

आरती तिवारी सनत
©® दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ