बदलाव मंच ट्रस्ट ने खून की कमी से जूझ रही महिला को उपलब्ध कराया तीन यूनिट ब्लड


बदलाव मंच ट्रस्ट ने खून की कमी से जूझ रही महिला को उपलब्ध कराया तीन यूनिट ब्लड

झारखण्ड/चंदवा/रावतभाटा,13 दिसम्बर,2020,
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच संस्थापक अध्यक्ष व मार्गदर्शक दीपक क्रांति तथा अध्यक्षा रूपा व्यास ने बताया कि खून की कमी से जूझ रही चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलंगा का गांँव निवासी गरीब महिला गीता देवी (उम्र 28 वर्ष) को अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच ट्रस्ट के सहयोग से तीन यूनिट ब्लड का प्रबंध किया गया जिसमें 8 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच ट्रस्ट झारखंड महिला प्रकोष्ठ सबीना नाग ने एक यूनिट 10 दिसंबर को, संस्था के सदस्य मनोज गंझू ने एक यूनिट व 12 दिसंबर को संस्था के झारखंड सचिव बूचन गंझू ने एक यूनिट रक्तदान कर महिला को जीवन दान देने का काम किया रक्तदान के समय झारखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपक क्रांति,जिला -अध्यक्ष सुधीर गंजू सहित सदस्य उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि गीता देवी पिछले काफी दिनों से बीमार थी।महिला को लिगामेंट सेंच्युरी का दिक्कत है। उन्हें कुछ दिनों पहले सीएचसी से रेफर करा कर रिम्स ले जाया गया था वहां इनका इलाज करा कर वापस लाया गया था उस समय उनका ब्लड थोड़ा कम था शरीर में कमजोरी थी वह इनकी तबीयत और बिगड़ गई जिसके लिए बेलंगा से चंदवा सीएचसी लेकर गए। जानकारी के बाद बदलाव मंच मदद के लिए आगे आयी।इधर महिला को तीन यूनिट ब्लड चढ़ाए जाने के बाद महिला के परिजनों ने संस्थान को साधुवाद दिया है।
राष्ट्रीय संस्थापक व मार्गदर्शक दीपक क्रांति व अध्यक्षा रूपा व्यास,मुमताज हुसैन,अमित राज,डॉ. सत्यम् भास्कर भम्ररपुरिया,गीता पाण्डेय,नन्दिता रवि चौहान,रश्मि मानसिंघानी,भास्कर सिंह माणिक कोंच,चन्द्र प्रकाश गुप्त आदि ने कर्मठ बदलाव मंच पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ