कवि अनन्तराम चौबे अनन्त द्वारा 'भारतीय नौ सेना' विषय पर रचना

     भारतीय नौसेना

 जल सेना, नेवी या नौसेना
तीनों नाम भारतीय नौसेना के हैं।
थल सेना, हवाई सेना भी
भारतीय सेना के भी अंग ही हैं ।

तीनों सेनाये हमारे देश की
कड़ी सुरक्षा हमेशा करती है ।
सुख-चैन की नींद हम सोते हैं
सेनायें देश की रक्षा करती हैं ।

नौसेना समुद्र में हमेशा
सीमाओं की निगरानी करती हैं ।
भारतीय नौसेना की जहाजें 
समुद्र के अंदर से रक्षा करती है।

दुश्मन जब कोई सामने आये
अपनी सीमा में जब घुसता है ।
सतर्कता के साथ में रहकर
दुश्मन को खदेड़ा जाता है ।


किसी के बेटे किसी के भाई हैं
किसी के पति किसी के पिता हैं।
घर परिवार छोड़ कर जाते हैं
देश की रक्षा में हमेशा रहते है ।

दुश्मन से लड़ाई में जवान
जब कोई शहीद हो जाता है ।
देश की रक्षा करते हुए ही
घर परिवार रोता छोड़ जाता है ।

अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ