कवयित्री आरती तिवारी सनत द्वारा 'नकाब‌/फेस मास्क' विषय पर रचना

मंच नमन

विषय -नकाब‌/फेस मास्क



नकाब तुम ना होते..
कैसे करोना काल में
हम सब सुरक्षित रह पाते..
तुम्हारे बिन बाहर निकलना..
जीवन की असुरक्षा है..
जीवन अपना सुरक्षित रखना..
समय की मांग है..
नकाब फेस मास्क..
नर‌ नारी बालक वृद्ध सबके लिए
फेस मास्क लगाना जरूरी....
दो गज की दूरी का पालन है जरुरी..
सात आठ महीनों में आदत सी हो गई..
जीवन का हिस्सा बन गया..
जीवन सरल सुगम हो गया..
हर मानव सीमित हो गया.
करोना ने बहुत ‌कुछ सीखाया..
नकाब फेस मास्क अपनाओ..
अपना और दूसरों का जीवन बचाओ..
जीवन यदि बचाना है..
फेस मास्क लगाना है..
खुद लगाएं सभी को सलाह दें...
नियम सभी अपनाएं...!!!



आरती तिवारी सनत
©® दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ