धमाकेदार और अति उत्कृष्टतापूर्ण सफल रहा बदलाव मंच का "मन से मंच" तक कार्यक्रम*


*धमाकेदार और अति उत्कृष्टतापूर्ण सफल रहा बदलाव मंच का "मन से मंच" तक कार्यक्रम*

*धमाकेदार और अति उत्कृष्टतापूर्ण सफल रहा बदलाव मंच का "मन से मंच" तक कार्यक्रम*

चंदवा, बदलाव मंच :-झारखण्ड के साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्रांति का मंच, बदलाव मंच ट्रस्ट राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय के द्वारा ग्रामीण और छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने का "मन से मंच" तक कार्यक्रम बेहद सफल रहा... यह कार्यक्रम चंदवा लातेहार के हाई  स्कूल मैदान(मोदी जी के आगमन का मैदान) में ट्रस्ट अध्यक्ष रूपक क्रांति की अध्यक्षता व संस्थापक दीपक क्रांति, अध्यक्षा रूपा व्यास के मार्गदर्शन में कराया गया.. जिसमें विभिन्न स्थानों से हजारों दर्शक उपस्थित रहे.. इस कार्यक्रम को सफल बनाने ट्रस्ट सचिव बुधन गंझू समीर, आई टी सचिव रुपेश क्रांति, लातेहार अध्यक्ष सुधीर गंझू, जिला सचिव धीरेन्द्र उर्फ़ नरेश गंझू, कोषाध्यक्ष बिनोद गंझू,ट्रस्ट महासचिव अमित लकड़ा, महिला ट्रस्ट उपाध्यक्ष सबीना नाग,अंशु बड़ाइक, मुबारक आलम  समेत सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रही.. वहीं जज के रूप में दीपक साहू, दिलीप राम, इम्तेयाज़ अंसारी रहे, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों में  रामनाथ गुप्ता,मेजर साहब(ब्लॉक),सुविचारक अशोक सिंह जडेजा,विकास वस्त्रालय के विकास जी,  राधेश्याम साव, मीडिया प्रभारी रौशन  कुमार, पत्रकार रौशन गुप्ता, विकास कुमार आदि रहे.. कार्यक्रम के अंत में मंच द्वारा सुदूरवर्ती स्थानों से खोज खोज कर लाये गए मूक -बधिर और दिव्यांग लोगों को सौ से अधिक नए जैकेट और गर्मी के नए ब्लैंकेट दान किये गए.. इस कार्यक्रम में प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग किया.. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नृत्य -संगीत,भाषण  व काव्य की झलकियां देखी गयीं, जिसे हजारों की संख्या में आये हुए लोगों ने खुले कंठ से प्रशंसा की. कार्यक्रम की  सफलता का श्रेय सञ्चालन कर रहे रूपक क्रांति, बुधन गंझू रुपेश क्रांति, अमित लकड़ा,धीरेन्द्र  गंझू, बिनोद गंझू  समेत सभी पदाधिकारियों को दिया गया.. वही बदलाव मंच के संस्थापक दीपक क्रांति, अध्यक्षा रूपा व्यास, महिला आई टी उपाध्यक्षा शालिनी चितलांगिया, सुनील दत्त मिश्रा, गीता पांडेय, डॉ सत्यम भ्रमरपुरिया, संरक्षक राहुल गुप्ता, निशांत गुप्ता, ईस्ट जोन उपाध्यक्ष नंदन मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र जीत, राष्ट्रीय प्रबंधक मुमताज़ हसन, उप प्रभारी स्वप्निल जैन, रजनी शर्मा, डॉ सत्यम भास्कर, अभिनन्दन प्रसाद,सुनील दत्त मिश्रा,
बाबूराम सिंह कवि,चन्द्र प्रकाश गुप्त चन्द्र,प्रकाश कुमार मधुबनी
अर्चना फौजदार,मुबारक आलम,एल.एस. तोमर,रमेश चन्द्र भाट, पुष्कर शुक्ला,सतीश लाखोटिया,बंसीधर शिवहरे,प्रियंका साव,कृष्णा सेंदल,शालिनी सिंह,
कालू दहिया  अनंत,नन्दिता रवि चौहान, शोभा किरण,नरसी कुमावत,विभा तिवारी, पूर्णिमा सिंह,रश्मि मानसिंघानी  आदि
समेत सभी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी धरातल स्तर के इस सफल कार्यक्रम के लिये बधाइयाँ दी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ