ऑनलाइन पढ़ाई -फायदे और नुकसान#वंदना खरे जी द्वारा खूबसूरत रचना#

दिन गुरुवार 
8/4/2021
ऑनलाइन पढ़ाई -फायदे और नुकसान
 फायदे तो एक या दो होंगे लेकिन, नुकसान बहुत हैं ।बच्चों को सर्वाइकल की प्रॉब्लम शुरू हो गई, बच्चों को चश्मे लग गए आंखों की प्रॉब्लम हो गई ,और एक समय था जब बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह देते थे ।आज हम खुद उन्हें मोबाइल खरीद खरीद कर दे रहे हैं। लैपटॉप खरीद कर दे रहे हैं ,24 घंटे में करीब 12 घंटे या 15 घंटे बचे लैपटॉप या मोबाइल में काम कर रहे हैं ।तो बहुत समस्या हो रही है ,बहुत सारी बीमारियां जन्म ले रही है। जो बहुत हानिकारक है, बच्चों के लिए ,लेकिन यह कोरोना हम सब को जो जो दिन ना दिखायें।जो कि हम सब को दिखाएं हम सब देख रहे हैं जी और उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पैदा हो रही हैं नित नई समस्यायें ,लेकिन कुछ नहीं  है हमारे बस मैं,क्योंकि हमें कोरोना से बचना है तो उनसारे नियम जो सरकार के नियम है, वह हमें पालन करने होंगे उनकी गाइडलाइन के हिसाब से हमें चलना होगा। मास्क भी लगाना होगा, घर पर भी रहना होगा ,हाथ भी धोने होंगे ,और हर नियम का पालन करना होगा । बच्चों के भविष्य का सवाल है ऑनलाइन पढ़ाई उन्हें जरूर करनी है, और वह कर भी रहे हैं । अपनी सेहत का ध्यान रखें। टीचर एक अध्यापक कितना परेशान है, ऑनलाइन क्लास के चलते , 10 घंटे 12 घंटे 15 घंटे 18 घंटे टीचर मोबाइल या लैपटॉप से कंटिन्यू क्लास अटेंड कर रहे हैं। तो हर तरह से देखा जाए तो सब कोई परेशान है इन ऑनलाइन  क्लास से ।।

वंदना खरे समाज सेविका चचाई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

आज पहली बार लेख लिखने की कौशिश की है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ