बदलाव मंच के चार कर्मठ लेखकों व समाजसेवियों को नैशनल अवॉर्ड

झारखंड से बदलाव मंच के रूपक क्रांति और विनीत कुमार को नैशनल अवार्ड

झारखंड के लातेहार जिला से चंदवा थाना अंतर्गत  रूपक क्रांति और उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोल , चंदवा के शिक्षक विनीत कुमार को भारतीय दलित साहित्य अकादेमी दिल्ली द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रूपक को यह अवॉर्ड उनके धरातल स्तर के सामजिक कार्यों के लिये दिया गया, जबकि विनीत कुमार को यह अवॉर्ड उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए दिया गया। ज्ञातव्य है कि श्री विनीत कुमार जी का पांच उपन्यास 1. जिहाद 2.एक आतंकवादी की प्रेम कथा 3.माटी 4. पुष्पी 5. एक नक्सली का मौन प्रेम और कहानी संग्रह सरई फूल आदि कृतियों के माध्यम से समाज के ग्रामीण , दबे- कुचले लोगों की धरातल स्तरीय सामाजिक समस्याओं को उठाने के लिये दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व रूपक क्रांति को इसी साल बेस्ट यूथ लीडर का अवार्ड श्रम और नियोजन मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा दिया गया था। रूपक क्रांति अंतरराष्ट्रीय सामाजिक साहित्यिक संस्था बदलाव मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हैं, बदलाव मंच  निःशुल्क शिक्षा संस्थान के कर्ता धर्ता हैं तथा नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता हैं.. जबकि विनीत कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोल , चंदवा के शिक्षक हैं और स्वतंत्र लेखन से जुड़े हैं । यह जानकारी बदलाव मंच राष्ट्रीय संस्थापक सह भारतीय दलित साहित्य अकादेमी के झारखंड सचिव दीपक क्रांति ने दी. इन दोनों सामाजिक रत्नों की उपलब्धि पर विनीत कुमार जी के माता पिता श्री जन्मेजय प्रसाद एवं श्रीमती विमला देवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चंद्रमन राम एवं सहकर्मी शिक्षक गण आत्मीय जनों एवं मित्रगण तथा उपायुक्त श्री अबू इमरान, एसपी श्री अंजनी अंजन बीईओ चंदवा जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया तथाबदलाव मंच के संस्थापक दीपक क्रांति, अध्यक्षा रूपा व्यास, झारखंड सचिव बुधन गंझू, रूपेश क्रांति, अमित लकड़ा, पूनम कुमारी, बिनोद गंझू, तुलसी प्रजापति, कमला देवी, मनोज खेरवार, मनोज राम, अजय मुंडा, मोहन प्रजापति, घनश्याम तुरी आदि ने बधाई दी है ।साथ ही नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी कंचन कुमारी समेत थाना प्रभारी चंदवा, ज़िला के अनेक अधिकारियों ने बहुत हर्ष व्यक्त किया है..
इनके अलावा बदलाव मंच की सुप्रसिद्ध लेखिका व समाज सेविका तथा बदलाव मंच की अध्यक्षा रूपा व्यास को तथा बदलाव मंच के साहित्यिक उपाध्यक्ष प्रकाश मधुबनी चंदन को भी इसी राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.. बदलाव मंच के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है.. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ