बदलाव मंच के निःशुल्क शिक्षण संस्थान का उद्घाटन


बदलाव मंच के निःशुल्क शिक्षण संस्थान का उद्घाटन

चंदवा। मंगलवार प्रखंड के लुकुईया गांव स्थित बदलाव मंच संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन पुनि सह थाना प्रभारी ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि गांव स्तर पर इस तरह के केंद्र का खुलना बहुत ही सराहनीय पहल है। जब गांव के बच्चे शिक्षित होंगे तभी गांवों का विकास होगा और आने वाली पीढ़ी गलत राह पर चलने से बचेगी।संस्था के झारखण्ड अध्यक्ष रूपक क्रांति ने बताया कि रोज़ सुबह 6 से 9 बजे तक सरकारी स्कूल के बच्चों को नवोदय की तैयारी करवाई जाएगी।10 बजे से 1 बजे तक बाकी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कंप्यूटर का भी ज्ञान दिया जाएगा। ये सभी शिक्षाएं विद्यार्थियों को संस्था की  तरफ से निःशुल्क दी जाएगी। इस सराहनीय पहल पर अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच के संस्थापक सह मार्गदर्शक दीपक क्रांति,अध्यक्षा रूपा व्यास,राष्ट्रीय सलाहकार एल.एस तोमर चाणक्य,नन्दिता रवि चौहान ने भी सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं । आगे हर संभव मदद करने का वचन दिया और बताया कि शैक्षिक बदलाव लाने के लिए भारत के कोने-कोने में यह कार्य बदलाव मंच द्वारा आगे किया जायेगा..  मौके पर संस्था के रूपक क्रांति,बुधन गंझु,सबीना नाग,रूपेश क्रांति,अमित लकड़ा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
     ब.म.अभिभावक संरक्षक सुनील दत्त मिश्रा,प्रकाश कुमार मधुबनी,डॉ. सत्यम भास्कर,शोभा किरण ,संरक्षक संतोष महतो,राहुल गुप्ता, मुबारक आलम,  अभिषेक कुमार झारखंड, विवेक साह,झारखण्ड सचिव,राहुल गुप्ता,राष्ट्रीय सचिव रजनी शर्मा चंदा,भास्कर सिंह माणिक कोंच,गीता पाण्डेय,डॉ.रेखा मंडलोई 'गंगा',बंसीधर शिवहरे,रमेश चन्द्र भाट,सतीश लाखोटिया,शालिनी सिंह,चन्द्र प्रकाश गुप्त चन्द्र,कृष्णा सेंदल तेजस्वी,प्रियंका साव,बाबूराम सिंह, विशाल चतुर्वेदी "उमेश",आई टी अध्यक्ष लेफ्टिनेंट पुष्कर शुक्ला,,सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र विजयश्री 'जीत',स्वप्निल जैन,नंदन मिश्र,डॉ सुनील परीट,डॉ वसुधा कामत,डॉ मलकप्पा अलियास 'महेश',अर्चना फौजदार आदि ने सभी सम्मिलित प्रतिभागियों एवं अतिथियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ